Gudi Padwa 2025: ठाणे में गुड़ी पड़वा पर 'पालखी सोहला' में शामिल हुए एकनाथ शिंदे, कहा- 'डबल इंजन की...'
Gudi Padwa 2025: डिप्टी CM एकनाथ शिंदे गुड़ी पड़वा के मौके पर ठाणे के कोपिनेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. हमें पीएम मोदी का आर्शीवार्द हासिल है.

Gudi Padwa Maharashtra New Year: महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार (30 मार्च) को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुड़ी पड़वा और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर कोपिनेश्वर मंदिर द्वारा आयोजित जुलूस में शामिल हुए. इस मौके पर उनके साथ शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के और बीजेपी विधायक संजय केलकर भी मौजूद रहे.
गुड़ी पड़वा के मौके पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सहयोगियों के साथ कोपिनेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा, वह 'पालखी सोहला' में शामिल हुए.
#WATCH | Thane | Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde takes part in the procession organised by Kopineshwar Mandir on the occasion of Gudi Padwa and Hindu Nav Varsh pic.twitter.com/lCw4q9wIIv
— ANI (@ANI) March 30, 2025
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे रविवार को एक्स पर सभी को हिंदू नववर्ष की ढेर सारी बधाई दी. उन्होंने कहा, "डबल इंजन की सरकार राज्य का विकास कर रही है. इस काम में हमें पीएम मोदी का आर्शीवार्द भी हासिल है. महाराष्ट्र का विकास विकास तेजी से हो रहा है."
गुड़ी पड़वा का इतिहास क्या है?
बता दें कि गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का त्योहार है जो मराठी नववर्ष की शुरुआत का पर्याय भी है. यह हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि को मनाया जाता है. गुड़ी पड़वा का इतिहास प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से जुड़ा हुआ है. यह त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि को मनाया जाता है, जो मराठी नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है.
महाराष्ट्र में लोगों में यह धारणा है कि गुड़ी पड़वा का त्योहार भगवान ब्रह्मा द्वारा सृष्टि की रचना की खुशी में मनाया जाता है. यह त्योहार वसंत ऋतु की शुरुआत का भी प्रतीक है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का त्योहार बहुत उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. लोग अपने घरों को साफ करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और गुड़ी लगाते हैं. सभी लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर त्योहार का आनंद लेते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं.
Source: IOCL
























