Dawood Ibrahim: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई Iqbal Kaskar को किया गिरफ्तार
Iqbal Kaskar in ED's Custody: प्रवर्तन निदेशालय ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

Iqbal Kaskar in ED's Custory प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहीम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेल में बंद कासकर के खिलाफ हाल ही में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक कथित रंगदारी के कई मामलों में पहले से ही ठाणे की जेल में बंद कासकर को ताजा मामले में हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कासकर को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसने 16 फरवरी को उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था.
Enforcement Directorate (ED) took custody of gangster Dawood Ibrahim's brother Iqbal Kaskar from Thane jail in connection with an alleged money laundering case registered against Dawood and his aides. He will be produced before a special PMLA court in Mumbai today: ED Sources
— ANI (@ANI) February 18, 2022
15 फरवरी को मांगी थी हिरासत
प्रवर्तन निदेशालय नये मामले में भगोड़े गैंगस्टर इब्राहीम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकता है. कासकर के खिलाफ नया मामला दर्ज होने और 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े छापेमारी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है.
इब्राहीम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से संबंधित परिसरों सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई. ईडी ने छापेमारी के बाद कुरैशी से पूछताछ भी की थी. ईडी का यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में अपनी स्वतंत्र खुफिया जानकारी के अलावा इब्राहीम और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















