Pahalgam Terror Attack: मिलिंद देवरा का उद्धव ठाकरे पर बड़ा बयान, 'जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं, तब वे...'
Pahalgam Terror Attack: शिवसेना सांसद मिलिंद देवरा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर उनका कोई बयान नहीं आया.

Milind Deora Targeted Uddhav Thackeray: शिवसेना सांसद मिलिंद देवरा ने रविवार (4 मई) को शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं, तब वे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे. मिलिंद देवरा ने एक्स पर कहा कि 'उद्धव ठाकरे के यूरोप टूर के उलट शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उसी दौरान पीड़ितों की मदद की.'
मिलिंद देवरा ने आगे लिखा, ‘‘धरतीपुत्रों से लेकर भारत के पर्यटकों तक ठाकरे परिवार कितना गिर गया? जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं, तब वे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे. महाराष्ट्र दिवस पर वे बिना कुछ कहे गायब हो गए. कोई बयान नहीं. कोई एकजुटता नहीं.’’
उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, पीड़ितों के साथ खड़े रहे और हमारे नायकों को सम्मानित किया.’’ देवरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र को छुट्टियों पर जाने वाले अंशकालिक नेताओं की नहीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात योद्धाओं की जरूरत है.’’
मिलिंद देवरा पर शिवसेना-यूबीटी नेता का पलटवार
शिवसेना-यूबीटी के नेता विनायक राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा नहीं किया. राउत ने कहा, ‘‘मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि क्या वह जम्मू-कश्मीर गए और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया? प्रधानमंत्री ने उन परिवारों से मुलाकात क्यों नहीं की, जिनके परिजन हमले में मारे गए? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री के पास इसके लिए समय नहीं था.’’
शिवसेना-यूबीटी के सूत्रों के अनुसार ठाकरे परिवार के रविवार को छुट्टियों से लौटने की उम्मीद है. बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी. इस निर्मम हत्या की चौतरफा निंदा हुई, लेकिन उद्धव ठाकरे का इस बयान नहीं आने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के नेता ने उनपर हमला बोला है.
Source: IOCL























