महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट के घर के बाहर शराब पीकर युवक का हंगामा, दी धमकियां, आखिर हुआ क्या?
शिवसेना के विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट के घर के बाहर एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. युवक मंत्री से मुलाकात की बात कह रहा था.

महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर में मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में हुए हंगामे और विधान परिषद में मंत्री माणिकराव कोकाटे द्वारा ऑनलाइन रमी खेलने की घटना के बाद अब एक और मामला सामने आया है.
रविवार रात को शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री संजय शिरसाट के घर के बाहर एक युवक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. उस युवक ने मंत्री शिरसाट के वाहनों और सुरक्षा व्यवस्था को भी निशाना बनाया. इस घटना के बाद सातारा पुलिस थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हंगामा करने वाले युवक का नाम सौरभ घुले बताया जा रहा है.
मंत्री से मिलना चाहता था शख्स
मंत्री संजय शिरसाट के निवास के बाहर देर रात शराब के नशे में धुत सौरभ घुले नामक युवक ने जोरदार हंगामा किया. मंत्री निवास परिसर में युवक ने सुरक्षाकर्मियों से गाली-गलौज और धमकियां भी दीं. युवक नशे में था और कह रहा था कि उसे मंत्री शिरसाट से मिलना है.
वह मंत्री निवास परिसर में दौड़ता रहा और वहां खड़ी गाड़ियों के पीछे भागा. उसने सुरक्षाकर्मियों से भी अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. संभाजीनगर पुलिस थाने की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
उस पर शराब पीकर सार्वजनिक शांति भंग करने और सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा में बाधा डालने का आरोप लगा है. घटना के बाद पुलिस ने मंत्री शिरसाट के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. संभाजीनगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
किन-किन वीडियो से शुरू हुआ विवाद?
हाल ही में समाप्त हुए विधानमंडल के बारिश सत्र में विधायकों और मंत्रियों के कारनामों ने काफी विवाद खड़ा किया. अधिवेशन खत्म हो गया, लेकिन नेताओं के विवादित कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे. विधायक संजय गायकवाड़, मंत्री संजय शिरसाट, एनसीपी (शरद पवार गुट) के जितेंद्र आव्हाड और बीजेपी के गोपीचंद पडळकर के बाद कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे विधानमंडल के सभागृह में ऑनलाइन जुआ खेलते नजर आ रहे हैं.
आमदार रोहित पवार ने यह वीडियो ट्वीट किया और इसको लेकर राज्य की राजनीति में नया बवाल खड़ा हो गया. जब राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब कृषि मंत्री के इस व्यवहार को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं आखिर यह क्या हो रहा है?
Source: IOCL






















