अजित पवार और धनंजय मुंडे के बीच अनबन? बैठक से बनाई दूरी, बेटी के फैशन शो में दिखे
Dhananjay Munde News: एनसीपी के नेता धनंजय मुंडे को पिछले दिनों मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसी के बाद से मुंडे नाराज बताए जा रहे हैं. अब वो अजित पवार की बैठक से दूर रहे.

Dhananjay Munde News: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सवाल उठ रहे हैं कि क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता धनंजय मुंडे पार्टी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम अजित पवार से नाराज हैं? दरअसल, वो बुधवार (2 अप्रैल) को भी अजित पवार के बीड दौरे के दौरान नहीं दिखे.
बीड जिले के परली से विधायक धनंजय मुंडे ने बैठक में नहीं जाने को लेकर पहले ही बयान जारी कर दिया था. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''उन्होंने बुधवार को पवार के पूरे दौरे के दौरान मौजूद रहने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें एक दिन पहले ही इलाज के लिए मुंबई रवाना होना पड़ा.''
फैशन शो में दिखे धनंजय मुंडे
एबीपी माझा के मुताबिक, धनंजय मुंडे मंगलवार रात एक फैशन शो में दिखे थी. यहां उनकी बेटी वैष्णवी मुंडे ने एक फैशन शो में हिस्सा लिया. फैशन शो का आयोजन मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर देर रात आयोजित किया गया था. इसी के बाद नाराजगी को लेकर अटकलें और तेज हो गई.
देना पड़ा था इस्तीफा
मुंडे को एक सरपंच की नृशंस हत्या और उसके बाद जबरन वसूली के एक संबंधित मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की गिरफ्तारी को लेकर आलोचनाओं का सामना करने के बाद राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसी वजह से मुंडे नाराज बताए जा रहे हैं.
अजित पवार बीड के संरक्षक मंत्री भी हैं. उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया. बैठक में मंत्री और धनंजय मुंडे की चचेरी बहन पंकजा मुंडे भी मौजूद रहीं. धनंजय मुंडे और बीजेपी की विधायक पंकजा मुंडे में पुरानी अदावत रही है.
अजित पवार ने की बैठक
NCP अध्यक्ष अजित पवार ने एक्स पर लिखा, ''बीड जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में जिले में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके साथ ही बीड जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक की गई. इस दौरान जिले से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई; आवश्यक निर्देश दिये गये.''
अजित पवार बीड में कई कार्यक्रम में भी शामिल हुए. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''मैंने रमजान ईद के अवसर पर बीड में आयोजित 'ईद मिलाप' कार्यक्रम में उत्सुकता से भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित मुस्लिम भाई-बहनों से दिली बातचीत की और सभी को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















