Maharashtra Politics: संजय राउत के 'डेथ वारंट' वाले तंज पर फडणवीस का पलटवार, बोले- कुछ लोग सुबह उठकर कुश्ती...'
Devendra Fadnavis: संजय राउत ने बयान दिया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का "डेथ वारंट" जारी किया गया है और यह अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी. इसपर अब फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.

Devendra Fadnavis on Sanjay Raut: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत की "डेथ वारंट" टिप्पणी के बाद, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत का नाम लिए बगैर मराठी में बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सुबह नौ बजे उंचे उठकर कुश्ती करने की कोशिश कर रहे हैं.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फडणवीस ने कहा कि राजनीति में भी कुश्ती चल रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ लोग आज सुबह 9 बजे भी उठ रहे हैं और कुश्ती लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, डोपिंग करने वाले पहलवानों को अंततः खेल से बाहर होना पड़ता है.
संजय राउत का बड़ा दावा
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का "डेथ वारंट" जारी किया गया है और यह अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के एक प्रमुख नेता राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय होगा.
राज्यसभा सदस्य ठाकरे नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के 16 विधायकों (शिंदे की पार्टी के) को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली दलीलों के एक बैच पर लंबित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र कर रहे थे.
संजय राउत ने दावा किया, "मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिनों में गिर जाएगी. इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है. अब यह तय किया जाना है कि इस पर कौन हस्ताक्षर करेगा." शिवसेना (यूबीटी) नेता ने पहले दावा किया था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने बाद में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और राज्य में सरकार बनाई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















