डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, 'पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू'
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होनी चाहिए. हम पाकिस्तान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं करने देंगे.

Eknath Shinde On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के अगले कदम का इंतजार है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कड़ी कार्रवाई के संदेश दिए. इस बीच महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू है.
एकनाथ शिंदे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जो घटना हुई है, वह निंदनीय है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी कड़ी निंदा की है.
बड़े एक्शन की तैयारी है- एकनाथ शिंदे
उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी ने अब एक्शन लेना शुरू किया है. बड़े एक्शन की तैयारी है. मोदी और अमित शाह जरूर बड़ा कदम उठाएंगे. सर्जिकल स्ट्राइक 3 की तैयारी शुरू है.''
शिंदे ने कहा, ''अब इसके आगे पाकिस्तान के साथ कोई खेल नहीं होना चाहिए. भारत पाकिस्तान मैच भी नहीं होनी चाहिए. पाकिस्तान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं करने देंगे. सभी रिश्ते खत्म होने चाहिए.''
विपक्ष के सवाल पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?
आतंकी हमले के बाद विपक्ष ने सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इसपर शिंदे ने कहा, ''जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उनके ऊपर अब कुछ नहीं बोलेंगे, यह बात टीका टिप्पणी करने की नहीं है. एक साथ रहने की है.''
22 अप्रैल को हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इनमें छह लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद महाराष्ट्र के पर्यटकों की कश्मीर से वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एकनाथ शिंदे 23 अप्रैल को श्रीनगर पहुंचे थे.
सुरक्षाबलों को हमले के बाद आतंकियों की तलाश है. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका है, ऐसे में सरकार ने कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही कोई और बड़ा एक्शन ले सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















