'पहले से ज्यादा बड़ा जनादेश लेकर आएंगे', महाराष्ट्र चुनाव की तारीख के ऐलान पर बोले CM शिंदे
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव के तारीखों की घोषणा के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने विपक्षियों को उनके आरोपों के जवाब दिए हैं.
Maharashtra Election 2024: हरियाणा चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल उठाए जिसका जवाब आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भी दिया. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विपक्ष के आरोपों पर तंज करते हुए कहा कि जब विपक्ष जीतती है तो ईवीएम ठीक है, कोर्ट ठीक है और निर्वाचन आयोग ठीक है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मीडिया से बातचीत में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''महाराष्ट्र की जनता जानती है कि विपक्ष डबल रोल प्ले कर रही है कि ईवीएम खराब है, निर्वाचन आयोग खराब है. जब विपक्ष जीतता है तो ईवीएम सही है. चुनाव आयोग सही है और कोर्ट सही है लेकिन जब उनके पक्ष में नतीजे नहीं होते हैं तो ईवीएम खराब है.''
Thane: On Opposition's objections to EVM, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "When Opposition wins, EVMs are good, Election Commission is good and Court is good. But when the results do not go in their favour, EVMs are bad...People of Maharashtra know that the Opposition is… pic.twitter.com/9JU9cIXTBm
— ANI (@ANI) October 15, 2024
पहले ज्यादा बड़ी जीत से सत्ता में आएंगे- शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा कि हम मजबूती, साहस और विकास के साथ चुनाव में उतरते हैं. शिंदे ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हम अगले महीने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से ज्यादा बड़ा जनादेश लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर किसी को चाहे महिला हो या वरिष्ठ नागरिक, किसान हो या आम नागरिक, सबको अपनी कल्याणकारी योजना से हितधारक बनाया है और यह चुनाव के नतीजों में नजर आएगा. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर महाराष्ट्र का भविष्य तय करेगा.
राशिद अलवी के आरोपों के बाद आय़ा था ECI का बयान
दरअसल, कांग्रेस नेता राशिद अलवी ने हाल में कहा था कि महाराष्ट्र में विपक्ष को दबाव बनाना चाहिए कि चुनाव बैलट पेपर से हों. वर्ना महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार और निर्वाचन आयोग कुछ भी कर सकते हैं. अगर इजरायल पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से लोगों को मार सकता है तो फिर ईवीएम कहां है. विपक्ष के आरोपों मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि जनता मतदान में भाग लेकर सवालों के जवाब देती है. ईवीएम का जहां तक सवाल है वह 100 फीसदी फूलप्रूफ है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान पर अजित पवार का संदेश, 'अब समय आ गया है कि हम...'