छगन भुजबल ने CM फडणवीस का जिक्र कर दिया बड़ा दावा, पीएम मोदी-अमित शाह का भी लिया नाम
Chhagan Bhujbal News: छगन भुजबल अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक प्रमुख नेता हैं जिन्हें 20 मई को देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल किया गया. उन्हें खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली है.

Chhagan Bhujbal On Devendra Fadnavis: अजित पवार गुट एनसीपी के नेता छगन भुजबाल ने शुक्रवार (23 मई) को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिसंबर में अपने पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उन्हें शामिल करने के इच्छुक थे. उन्होंने ये भी कहा कि इस सप्ताह भी उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अहम भूमिका निभाई.
भुजबल (77) अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक प्रमुख नेता हैं जिन्हें मंगलवार (20 मई) को फडणवीस सरकार में शामिल किया गया. नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सत्ता में आने के बाद फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार पिछले साल दिसंबर में हुआ था और दूसरा विस्तार 20 मई को किया गया जिसमें एनसीपी नेता ने शपथ ली.
'पहले भी फडणवीस ने मुझे शामिल करने पर जोर दिया था'
यह पूछे जाने पर कि ऐसी चर्चा है कि मुख्यमंत्री, जो बीजेपी के नेता हैं, ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई जबकि एनसीपी में इसे लेकर विरोध था, भुजबल ने कहा, ‘‘यह सच है. पहले कैबिनेट विस्तार में भी फडणवीस ने मुझे शामिल करने पर जोर दिया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसके लिए प्रयास किया था. हालांकि, उस समय ऐसा नहीं हो सका.’’ उन्होंने यह बात नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कही.
कुछ लोग बिना वजह टिप्पणी करते हैं- छगन भुजबल
एक सवाल के जवाब में भुजबल ने ये भी कहा, ''कुछ लोग बिना वजह टिप्पणी करते हैं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं बीजेपी का मंत्री नहीं हूं, बल्कि एनसीपी का हूं. एनसीपी तय करेगी कि वह किसे मंत्री बनाना चाहती है, मुख्यमंत्री तो बस सिर्फ सुझाव देते हैं.’’ महायुति में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं.
छगन भुजबल को कौन सा मंत्रालय मिला?
एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को महाराष्ट्र कैबिनेट में फिर से खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले यह विभाग धनंजय मुंडे के पास था, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद ये विभाग कुछ समय के लिए डिप्टी सीएम अजित पवार के पास था. अब मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद छगन भुजबल के पास फिर से ये मंत्रालय आ गया है.
Source: IOCL






















