Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, कहा- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि ये...
Savarkar Controversy: सावरकर पर टिप्पणी को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बयान दिया है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष किया. फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि भारत पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है. उन्होंने कहा कि गांधी का मार्च भारत को एकजुट करने के लिए नहीं बल्कि मोदी का विरोध करने वालों को एकजुट करने के लिए है. फडणवीस ने कहा राहुल गांधी की यात्रा महाराष्ट्र पहुंच गई है. यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं है, यह विपक्षी दलों को एकजुट करने और पीएम मोदी के विरोधियों को एकजुट करने की यात्रा है. क्योंकि वे समझ गए हैं कि उनका समय समाप्त हो गया है.
फडणवीस ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
महाराष्ट्र में सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर फडणवीस ने कहा, यह ऐसे लोग हैं जो सावरकर, सरदार पटेल या सुभाष चंद्र बोस में विश्वास नहीं करते हैं. वहीं भारत-पाकिस्तान बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर आप सच में भारत को एक करना चाहते हैं तो सोमनाथ से विश्वनाथ की यात्रा निकालिए. यदि आप वास्तव में भारत को एक करना चाहते हैं, तो अपने दिलों को हमारे हिंदू भाइयों के साथ जोड़ दें, जिन्हें कश्मीर छोड़ना पड़ा. भारत पहले से ही एकजुट है और पहली बार पूरा देश पीएम मोदी के पीछे खड़ा है.
लोगों को बीजेपी पर भरोसा- फडणवीस
गुजरात के भावनगर के तलाजा में पार्टी के गौतमभाई चौहान के लिए प्रचार कर रहे बीजेपी के स्टार प्रचारक ने सीमा सुरक्षा, रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड टीकाकरण जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की.
आप पर भी साधा निशाना
फडणवीस ने सूरत के लिंबायत में संगीता पाटिल के लिए भी प्रचार किया. यहां महाराष्ट्रीयन समुदाय का दबदबा है. फडणवीस ने लिंबायत में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, हर किसी की नजर गुजरात पर है. कुछ दिल्ली वाले भी यहां झूठ फैलाने आए हैं. चुनाव के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे, उन्हें झूठ फैलाने की आदत है और अगर झूठ फैलाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है तो आप उसमें स्वर्ण पदक जीतेगें.
Source: IOCL






















