कूरियर से डिलीवर हुई पिस्तौल, एडवांस में पेमेंट, बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए बनाया गया था 'मास्टर प्लान'
Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी के हमलावरों को पहले से पेमेंट किया गया था और वह बाबा सिद्दीकी के ठिकानों की रेकी कर रहे थे. बंदूकें एक हथियार डीलर ने कूरियर एजेंट के माध्यम से पहुंचाई थीं.
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और एनसीपी अजित पवार गुट से जुड़े बाबा सिद्दीकी की शनिवार (12 अक्टूबर) की रात सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई. मुंबई पुलिस इस मामले में लगातार जुटी हुई है और लगातार ही बड़े खुलासे हो रहे हैं. जांच में पाया गया है कि बाबा सिद्दीकी के शूटर्स को इस काम के लिए एडवांस पेमेंट किया गया था. हालांकि, यह पेमेंट कितने का था, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.
वहीं, सूत्रों से यह भी पता चला है कि शूटर्स बाबा सिद्दीकी के घर और उनके ऑफिस की कई दिनों से रेकी कर रहे थे. हमलावरों को कुछ दिनों पहले एक आर्म्स डीलर ने कूरियर एजेंट (एक डिलीवरी मैन) की मदद से बंदूक की डिलीवरी की थी. इस बंदूक के लिए पैसे पहले से ही दिए जा चुके थे.
मुंबई के कुर्ला इलाके में रुके थे शूटर्स
पुलिस को अब तक पूछताछ में जो पता चला है उसके अनुसार, बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले आरोपी डेढ़ महीने पहले ही मुंबई आ गए थे और शहर के कुर्ला इलाके में रुके थे. शूटर्स इससे पहले भी कई बार शूटआउट की कोशिश कर चुके थे, लेकिन नाकामयाब रहे. दशहरे के पर्व पर मौका पाते ही उन्होंने फायरिंग कर दी.
दिल्ली पुलिस भी मुंबई पुलिस के संपर्क में
गौरतलब है कि गिरफ्तार शूटर्स के लॉरेंश बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने की बात सामने आने के बाद से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट भी मुंबई पुलिस के संपर्क में हैं.
पुलिस को घटनास्थल से मिली थीं 6 गोलियां
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी शूटआउट मामले में घटनास्थल से 6 बुलेट शेल बरामद किए थे. तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं जबकि एक गोली पास खड़े व्यक्ति के पैर में लगी थी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया था. शनिवार रात में ही लीलावती अस्पताल में उसका इलाज किया गया.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा, ऑटो से आए थे शूटर्स, 30 दिन से कर रहे थे रेकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग शामिल!