Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद AIMIM नेता वारिस पठान का बड़ा बयान, 'मैं भी बांद्रा में रहता हूं, अब...'
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: वारिस पठान ने कहा कि इससे पहल बांद्रा में सलमान खान के घर फायरिंग हुई. अब बांद्रा में ही बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
Baba Siddique Murder: मुंबई के बांद्रा में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, क्योंकि वह मेरे बहुत करीबी दोस्त थे. यह सरकार की पूरी विफलता है, वे अपने ही व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते. फिर विपक्ष के लिए कौन सा सुरक्षा है.
वारिस पठान ने कहा कि इससे पहल बांद्रा में सलमान खान के घर फायरिंग हुई. अब बांद्रा में ही बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मैं भी बांद्रा में रहता हूं, सब पड़ोसी ही हैं. अब क्या होगा समझ में नहीं आता. उन्होंने सरकार से मांग की कि जो भी आरोपी हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
#WATCH | Baba Siddique firing | AIMIM leader Waris Pathan says, "It is a very unfortunate incident and it is a personal loss for me as he was a very close friend of mine...It is a total failure of the government, they cannot provide security to their own person. What security os… pic.twitter.com/sX5xzTScLI
— ANI (@ANI) October 12, 2024
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
विपक्ष ने चौंका देने वाली इस घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े गए. कांग्रेस के पूर्व नेता सिद्दीकी (66) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था. मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी को कई बॉलीवुड सितारों के करीबी के रूप में भी जाना जाता था.