Maharashtra: ED के CM केजरीवाल को समन पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, इंदिरा गांधी, लोकतंत्र और इमरजेंसी का किया जिक्र
Sanjay Raut on ED: प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. इसपर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Arvind Kejriwal ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "इमरजेंसी के समय ऐसा ही हो रहा था लेकिन इंदिरा गांधी में लोकतंत्र के प्रति एक श्रद्धा थी... जिस प्रकार की तानाशाही केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सरकार कर रही है, पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया देख रही है कि भारत में लोकतंत्र की स्थिति क्या है..."
सीएम केजरीवाल को ED का समन
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार करने के संबंध में भेजे गए जवाब की समीक्षा कर रहा है और कथित आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें चौथा समन जारी कर सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यह जानकारी दी. ईडी की ओर जारी समन पर बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उसके सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और यह भी कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है और ईडी की यह ‘‘जिद’’ ‘जज, जूरी और जल्लाद’ की भूमिका निभाने के समान है.
#WATCH मुंबई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "इमरजेंसी के समय ऐसा ही हो रहा था लेकिन इंदिरा गांधी में लोकतंत्र के प्रति एक श्रद्धा थी... जिस प्रकार की तानाशाही केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सरकार कर… pic.twitter.com/N5LhJivwPZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी फिलहाल केजरीवाल की ओर से बुधवार को जांच अधिकारी को भेजे गये पांच पन्नों के जवाब की समीक्षा कर रही है और समन को अवैध बताने के उनके आरोपों को खारिज कर सकती है. उन्होंने कहा कि एजेंसी की ओर से धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केजरीवाल को चौथा समन जारी किया जा सकता है. केजरीवाल को इससे पहले समन जारी कर पिछले साल दो नवंबर और 21 दिसंबर और इस साल तीन जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था. आप नेता आतिशी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि ईडी केजरीवाल के आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























