Ajit Pawar: आज सीएम शिंदे और फडणवीस से मिलेंगे NCP नेता अजित पवार, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Ajit Pawar with Eknath Shinde: आज एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने वाले हैं. जानिए किन मुद्दों पर बात होगी.

NCP Ajit Pawar Meeting: महाराष्ट्र एनसीपी नेता अजीत पवार आज सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान वाले किसानों के मुआवजे पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा अहमदनगर और धाराशिव जिलों में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों का दौरा करने के एक दिन बाद, एनसीपी नेता अजीत पवार के बुधवार, 12 अप्रैल को सह्याद्री गेस्ट हाउस में किसानों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे.
अजित पवार ने की ये मांग
विधान सभा में विपक्ष के नेता, पवार ने पहले सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश के मद्देनजर आठ मांगों को उठाते हुए एनडीआरएफ मानदंडों में निर्धारित दोगुनी सहायता की घोषणा करने के लिए कहा है.
बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर
नासिक जिले में पिछले चार दिनों से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. इससे जिले के 11 तालुकों के सतना, मालेगांव, नंदगांव, निफाड़, डिंडोरी के गांवों से नुकसान की खबर सामने आ रही है. इस क्षेत्र के करीब 145 गांवों का 8468 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान प्याज को हुआ है. इस नुकसान से किसानों के आंसू छलक पड़े हैं.
किस फसल का कितना नुकसान?
बेमौसम बारिश से नासिक जिले में प्याज का 5814 हेक्टेयर रकबा प्रभावित हुआ है. 773 हेक्टेयर अनार, 755 हेक्टेयर अंगूर के बागों को नुकसान पहुंचा है. अन्य फसलें नष्ट हो गई हैं. नुकसान से नासिक जिले के किसान चिंतित हैं.
सड़ने लगी प्याज
पिछले तीन महीने से उन्होंने खेत में अथक मेहनत की और दिन-रात प्याज में पानी डाला. किसानों ने बताया कि बारिश से खेतों में खड़ी फसल चौपट हो गई है. कटी हुई प्याज के साथ ही खेत में रखी प्याज भी सड़ने लगी है.
ये भी पढ़ें: Aaditya Thackeray: 'हम इस लिए लोगों को नहीं जलाते...' हिंदुत्व को लेकर आदित्य ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















