Exclusive: '400 क्यों, 543 सीट ले लीजिए, लेकिन...', AIMIM सांसद इम्तियाज जलील का BJP पर तंज, लगाए ये आरोप
Imtiyaz Jaleel Exclusive Interview: छत्रपति संभाजीनगर नगर के AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के 'अबकी बार 400 पार' नारे पर भी तंज कसा है.

Imtiyaz Jaleel on PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में बीजेपी लगातार 400 सीटें जितने का दावा कर रही है. इसपर AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री भगवत कराड़ से सवाल करते हुए पूछा, "इतनी कंजूसी से क्यों बोल रहे हैं कि 400 सीट चाहिए. 543 सीट ले लीजियेगा, लोकसभा बंद कर लीजियेगा. अमित शाह (Amit Shah) और मोदी जी (PM Modi) से घर पर बैठकर कानून पास कर लीजिएगा. इससे बढ़कर और क्या चाहिए."
सांसद जलील ने आगे कहा, "कराड़ साहब 48 में से 45 सीट जीतने की बात कह रहे हैं. लेकिन मेरी सीट को क्यों छोड़ दे रहे हैं. मेरी सीट के ऊपर क्यों नहीं लड़ना चाह रहे हैं." इसपर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री भगवत कराड़ ने जवाब देते हुए कहा, "हमारे शहर का नाम अब छत्रपति संभाजीनगर हो गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट में ये फैसला हो चुका है. महाराष्ट्र सरकार ने इसे रिकमेंड किया था. अभी के जो हमारे लोकसभा के सांसद हैं वो औरंगाबाद के सांसद थे, अभी औरंगाबाद इतिहास हो गया है. वैसे ही वो (इम्तियाज जलील) इतिहास में चले जायेंगे. आने वाले समय में इस सीट से महायुति जीतेगी."
औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील @imtiaz_jaleel ने शहर का नाम बदले जाने को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
— ABP News (@ABPNews) April 9, 2024
- संभाजीनगर से देखिए abp न्यूज़ की महा-भारत एक्सप्रेस @akhileshanandd के साथhttps://t.co/smwhXURgtc#LokSabhaElections2024 #MaharashtraPolitics #Maharashtra #Elections2024… pic.twitter.com/MvvYNbomUO
इसपर जवाब देते हुए इम्तियाज जलील ने कहा, "जिसके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं होता है. पिछले 20 से 30 सालों से शहरों को इतना आगे बढ़ाया जा सकता था. लेकिन इनकी राजनीति का मतलब यही रहा है जाति, धर्म और मजहब के नाम पर, कभी नाम के ऊपर कि शहर का नाम क्या रखना है. इस शहर को विकास की जरूरत थी. कबतक आप इस तरह की राजनीति खेलते रहेंगे कि शहर का नाम बदल दिया. छत्रपति संभाजी महाराज का सम्मान सिर्फ मैं ही नहीं पूरा देश करता है, पूरी दुनिया करती है. वो बहुत बड़े महापुरुष हैं. अपने क्या किया है वो बताइए."
यहां बता दें, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया है. इम्तियाज जलील छत्रपति संभाजीनगर से AIMIM के वर्तमान में सांसद हैं. इससे पहले इस जिले का नाम औरंगाबाद था. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इम्तियाज जलील पर दोबारा भरोसा जताया है और उन्हें इस सीट से लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट देकर दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: Pune: पुणे के विश्वविद्यालय में 'लव जिहाद' के आरोप में मुस्लिम छात्र की पिटाई, अज्ञात लोगों ने किया हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















