26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा पर वकील उज्ज्वल निकम का बड़ा बयान, 'यह देखना महत्वपूर्ण है कि उसके...'
Tahawwur Rana News: सीनियर वकील और बीजेपी नेता उज्ज्वल निकम ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया है. यह देखना अहम है कि उसके खिलाफ क्या मामला दर्ज किया गया.

Ujjwal Nikam On Tahawwur Rana: मुंबई 26/11 आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल) को एक विशेष विमान से अमेरिका से भारत लाया गया है. तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर वरिष्ठ वकील और बीजेपी नेता उज्ज्वल निकम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे भारत के लिए बड़ी जीत करार दिया है.
तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले सीनियर वकील और बीजेपी नेता उज्ज्वल निकम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया है. यह देखना महत्वपूर्ण है कि उसके खिलाफ क्या मामला दर्ज किया गया है. मैं अभी इस बारे में बात नहीं करूंगा. मैं पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इस बारे में बात करूंगा.''
अमेरिका ने राणा की दलीलों को स्वीकार नहीं किया- निकम
उन्होंने ये भी कहा, ''यह भारत के लिए एक बड़ी जीत है. अमेरिका ने उसकी दलीलों को स्वीकार नहीं किया. मुझे खुशी है कि ट्रम्प सरकार उसे तुरंत वापस भेज देगी." 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में उज्ज्वल निकम विशेष लोक अभियोजक थे और कसाब को फांसी दिलवाले में अहम भूमिका निभाई थी.
डेविड कोलमैन हेडली का सहयोगी है तहव्वुर राणा
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से तहव्वुर राणा (64) का आवेदन खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल रहा और अब उसे भारत लाया गया है. वह पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं ने गुरुवार को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का स्वागत किया. शिंदे ने इस बारे में कहा, ''यह अच्छी बात है.'' शिंदे 2012 में तत्कालीन कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में गृह मंत्री थे, जब मुंबई आतंकवादी हमला करने वाले पाकिस्तान के आतंकियों में से जिंदा पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















