एमपी में बाघ ने व्यक्ति को मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर किया हमला
MP News: सिवनी जिले में बाघ ने एक बुजुर्ग को मार डाला. ग्रामीणों ने गुस्से में वन अधिकारियों पर हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि दी गई है.

Tiger Attack In Seoni: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक जंगल में बाघ ने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग को मार डाला और इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने दो वन अधिकारियों पर हमला कर दिया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं वन विभाग के अधिकारी ने यह भी बताया कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी गई है.
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित तुलसीराम भलावी बावली टोला वन क्षेत्र से मवेशियों को चराकर लौट रहा था तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला.
गुस्साए ग्रामीणों ने वन अधिकारियों पर किया हमला
उन्होंने बताया कि घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रेंजर घनश्याम चतुर्वेदी और डिप्टी रेंजर संजय खुंटपल्ले पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ दंगा करने, सरकारी काम में बाधा डालने तथा सरकारी संपत्ति और वाहनों को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता
सिवनी के उप प्रभागीय वन अधिकारी युगेश पटेल ने शुक्रवार को कहा कि मृतक का शव पिंडारी बीट से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तुलसीराम अपने मवेशियों के साथ जंगल से लौट रहा था, तभी एक खेत के पास बाघ ने उस पर हमला कर उसे मार डाला. युगेश पटेल ने कहा कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दी गई है और ग्रामीणों के हमले में घायल हुए वन अधिकारियों का इलाज किया जा रहा है.
सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने कहा कि वन अधिकारियों पर हमला करने और वाहनों में तोड़फोड़ करने में शामिल 11 आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: MP: कागजों पर चल रहा था फर्जी कॉलेज, अब 750 प्राइवेट संस्थान पर जांच की लटकी तलवार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















