Singrauli News: सिंगरौली में सांसद और विधायक से सवाल पूछना पड़ा आम लोगों को भारी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने गए सांसद रीति पाठक और विधायक अमर सिंह से लोगों ने सवाल किया.

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गोरबी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में पहुंची लोकसभा सांसद रीति पाठक और विधायक अमर सिंह को मजबूर होकर भागना पड़ा. दरअसल, शुक्रवार की दोपहर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत सीधी सिंगरौली लोकसभा सांसद रीति पाठक और चितरंगी विधानसभा की विधायक अमर सिंह गोरबी स्थित हनुमान मंदिर ग्राउंड में पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम को संबोधित कर मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे.
लोगों ने पूछा सांसद और विधायक से सवाल
इसी दौरान कुछ लोगों ने सांसद से विकास कार्यों पर सवाल पूछ लिया और अपनी समस्याएं रखने लगे, तभी सांसद ने कार्यक्रम स्थल से निकलना उचित समझा जैसे ही सांसद रीति पाठक और विधायक चितरंगी अमर सिंह निकलने लगे. तभी काफिले के सामने अचानक से महिलाएं आकर विरोध प्रदर्शन करने लगी और अपनी समस्याओं का जवाब मांगने लगी. वहीं स्थानीय लोगों का सवाल था कि कई वर्षों से सड़क नहीं बन पाई है, पीने के लिए सही पानी नहीं है, आवास योजना के तहत घर नहीं मिला, जब वोट मांगना होता है तभी सांसद और विधायक आते हैं. उससे पहले जनता का हाल जानने कोई भी नहीं आता है. इस दौरान सांसद रीति पाठक और विधायक चितरंगी अमर सिंह का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.
कड़ी मशक्कत के बाद निकला काफिला
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद से सवाल पूछना शुरू किया तो जबाब देने की बजाय सांसद वहां से निकलना उचित समझी. सांसद ने जैसे ही वहाँ से जाने लगी, महिलाओं और कुछ लोगों ने उनके काफिला को रोक दिया. पुलिस ने किसी तरह से हटाकर काफिला को आगे बढ़ाया.
लोगों ने पूछा सड़क रोजगार जैसे सवाल
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गोरबी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां सांसद रीति पाठक सहित चितरंगी विधायक अमर सिंह पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने सांसद से सड़क, रोजगार और स्थानीय मुद्दों पर सवाल पूछा तो सांसद ने जबाब न देकर वहां से चली गईं. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और उनके काफिले को रोक दिया. किसी तरह से पुलिस बल ने उन्हें हटाया और काफिला आगे बढ़ गया .
दर्ज हो गई एफआईआर
चौकी इंचार्ज सुधाकर परिहार ने बताया कि सांसद के काफिले को रोकने और सवाल पूछने पर गोरबी चौकी में शीतला अग्रहरी, दिनेश लाल गुप्ता, राम टहल शाहू, रामलाल शाह, अतुल शुक्ला के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























