पीएम मोदी के संबोधन पर बोले मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को...'
PM Modi Speech: सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच दिनों में सशस्त्र बलों द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाइयों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है.

CM Mohan Yadav On PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) देश के नाम संबोधन दिया. इसमें उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद को पनाह देना बंद कर दे. वहीं पीएम मोदी के संबोधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भारत को बदलते हुए देखा है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने साफ तौर पर ये स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.
सीएम मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, अनुच्छेद 370 को हटाया और कई बड़े फैसले लिए. पीएम मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए नई नीति की घोषणा की."
VIDEO | On PM Modi's address to the nation on 'Operation Sindoor', Madhya Pradesh CM Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) says, "Under Prime Minister Modi's leadership, India became the world's fifth-largest economy, abrogated Article 370, and made several big decisions. Today, PM Modi… pic.twitter.com/9kEHr0XvxA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
उन्होंने आगे कहा, "पिछले पांच दिनों में सशस्त्र बलों द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाइयों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है. ऑपरेशन सिंदूर' के साथ उनके शब्द इस बात को दोहराते हैं कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा."
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) को ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को पहली बार संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















