सागर जिले में पूर्व BJP विधायक के घर पर IT रेड, बीड़ी कारोबार से जुड़ा है मामला
MP News: सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर को घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. मामला बीड़ी कारोबार से जुड़ा है. पूर्व विधायक के पिता शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री रहे चुके हैं.

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के दावेदार हरवंश सिंह राठौर के घर पर रविवार सुबह इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है. इससे पहले विभाग की टीमें भोपाल से करीब 10 गाड़ियों में सुबह 8 बजे पूर्व विधायक राठौर के बंगले पर पहुंचीं. छापे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. अफसरों ने बंगले के गेट को बंद कर दिया और वहां सर्वे की कार्रवाई शुरू कर दी.
हरवंश सिंह राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उनका दूसरा बेटा कुलदीप सिंह भी बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आयकर विभाग को राठौर परिवार की बीड़ी कारोबार और संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद विभाग ने इस मामले की जांच शुरू की है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में फैली है संपत्ति
बताया जा रहा है कि राठौर परिवार की कई संपत्तियां देश के विभिन्न हिस्सों में फैली हुई हैं. इससे पहले 23 दिसंबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हिदायत दी थी कि भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
राज्य में पिछले कुछ दिनों में आयकर विभाग और लोकायुक्त के छापों के दौरान हुए बड़े खुलासों के बाद मुख्यमंत्री यादव का बयान सामने आया है. इसमें परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां करोड़ों रुपये की संपत्ति मिलने का मामला सबसे अहम है.
पीथमपुर में भी इनकम टैक्स का छापा
वहीं, राज्य के धार जिले के पीथमपुर में सोमवार को आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत के बाद लोकायुक्त इंदौर के दलों ने पांच स्थानों पर दबिश दी जिसमें पांच करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर नगर पालिका परिषद में बैठक, जानिए क्यों है 6 जनवरी का इंतजार?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















