MP Weather Update: मध्य प्रदेश के पांच जिलों में लू का प्रकोप, पारा 43 डिग्री तक चढ़ा, जानें मौसम का हाल
MP News: मध्य प्रदेश के पांच जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा. नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, और धार जिले में अधिकतम तापामान 43 डिग्री दर्ज किया गया.
MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पांच जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा. भारत के मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कहां कितना रहा तापमान
आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि नर्मदापुरम, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, और धार जिले में अधिकतम तापामान 43 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश में शनिवार को लू चलने की संभावना है. साहा ने कहा कि राज्य में सबसे कम तापमान 16 डिग्री मंडला और छतरपुर जिले के खजुराहो में दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर का अधिकतम तापमान क्रमश: 38.3, 38.7, 36.6 और 36.4 डिग्री दर्ज किया गया.
कहां तापमान में होगी गिरावट
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर का न्यूनतम तापमान क्रमश: 18.4, 20.1, 20.6 और 2.7 डिग्री दर्ज किया गया. संयोग से होली शुक्रवार को पूरे राज्य में मनाई गई. जो बसंत मौसम की शुरुआत और सर्दियों के जाने का प्रतीक है. साहा के अनुसार राजस्थान से मध्यप्रदेश की ओर चलने वाली शुष्क पछुआ हवाओं का प्रकोप शनिवार को थोड़ा कम होने की उम्मीद हैं. जिससे राज्य के पश्चिमी हिस्सों में तापमान में लगभग एक डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. आईएमडी के जीडी मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. इस मौसम में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Kanpur News: निराला नगर मिला लापता व्यक्ति का शव, जानवरों ने खाया, अब पुलिस कर रही ये कार्रवाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























