'लाडली बहनों' का जिक्र कर जीतू पटवारी का CM मोहन यादव पर निशाना, 'अन्य राज्यों की तुलना में यहां...'
Ladli Behna Yojana: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव अपनी कही बात पर कायम हैं, तो बजट में लाडली बहनों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह की घोषणा तुरंत की जानी चाहिए.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और बीजेपी सरकार पर 'लाडली बहना योजना' को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री 10 फरवरी को देवास में सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि लाडली बहनों को धीरे-धीरे 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. लेकिन योजना के दो साल पूरे हो जाने के बावजूद अब तक यह वादा केवल बयानबाजी तक ही सीमित है.
उन्होंने कहा, "प्रदेश की लाखों बहनें सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठी हैं, लेकिन बीजेपी सरकार केवल चुनावी वादे करने में व्यस्त है. देशभर में जहां-जहां बीजेपी और अन्य दलों की सरकारें हैं, वहां महिलाओं को ज्यादा सम्मान मिल रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश की बहनों के साथ अन्याय हो रहा है. जीतू पटवारी ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 1500 रुपये, हरियाणा में 2100 रुपये और दिल्ली में 2500 रुपये दिए जा रहे हैं.
पटवारी ने कहा, "जबकि कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड में भी महिलाओं को 2000 से 2500 रुपये तक की सहायता मिल रही है, लेकिन मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार केवल खोखले वादे कर रही है. अब सवाल उठता है कि आखिर मध्य प्रदेश की बहनों का क्या दोष है? बीजेपी शासित राज्यों में भी महिलाओं को अधिक राशि दी जा रही है, लेकिन एमपी सरकार ने अपनी ही बहनों को ठगा है."
क्या मुख्यमंत्री अपनी बात पर कायम रहेंगे- जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने 10 मार्च से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार के पास आखिरी मौका है. यदि मुख्यमंत्री अपनी कही बात पर कायम हैं, तो बजट में लाडली बहनों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह की घोषणा तुरंत की जानी चाहिए. पटवारी ने कहा, "अगर मुख्यमंत्री ने देवास में जो कहा था, वह सच था तो 10 मार्च को इसका ऐलान होना चाहिए. अन्यथा यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी ने बहनों को केवल चुनाव में इस्तेमाल किया और अब उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है."
अंधेर नगरी का मुखियामौन- पटवारी
पटवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' जैसी कहावत पुरानी हो चुकी है. मध्य प्रदेश की अंधेर नगरी का मुखिया हर सवाल पर मौन साध लेता है. लाडली बहनें हर महीने उम्मीद लगाती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बहनों को झूठे दिलासे देने में माहिर हो चुके हैं. पीसीसी चीफ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को जवाब देना चाहिए कि मध्य प्रदेश की बहनों के साथ इतना अन्याय क्यों? यदि अन्य राज्यों में महिलाओं को 2000-2500 रुपये तक मिल सकता है, तो मध्य प्रदेश में 3000 रुपये देने में क्या दिक्कत है?"
जीतू पटवारी ने की ये मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे अपने वादे को पूरा करें और तुरंत 3000 रुपये प्रतिमाह की घोषणा करें. यदि बीजेपी सरकार ने इस पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया, तो कांग्रेस प्रदेशभर में महिला विरोधी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी. अपने आक्रोश को विस्तार देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि अब बहनें बीजेपी के झूठे वादों को नहीं सहेगी. हम सड़क से लेकर सदन तक लाडली बहनों की मांग को उठाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























