Holi Celebration 2023: बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर चढ़ा होली का रंग, बाबा के गाने पर थिरके भक्तों के कदम
Bageshwar Dham Holi 2023: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बार होली का उत्सव जमकर मनाया. बाबा फागुन की मस्ती में झूमते नजर आए. मंच से नीचे भक्तों की भारी भीड़ भी थिरक रही थी.

Bageshwar Dham Sarkar Row: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होली सुर्खियों में है. दिव्य दरबार, रामकथा, हिंदू राष्ट्र के प्रवचन से चर्चा बटोरने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों के बीच होली मनाई. इस बार बाबा ने होली दिलकश अंदाज में खेली. मंच से नीचे अनुयायियों का जमावड़ा रहा. बागेश्वर धाम में बाबा पर फागुन का जोरदार रंग चढ़ा. भाई को जमानत मिलने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होली की खुशियां दोगुनी हो गई. मंच पर बैठे बाबा होली के उत्सव में रंगे नजर आए.
बागेश्वर धाम में होली का दिलकश नजारा
बागेश्वर धाम में होली पर भक्तों की बड़ी संख्या उमड़ी. पिछले दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा में वोट बटोरने के लिए लालयित नेताओं के बागेश्वर धाम दौरे से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रुतबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. बागेश्वर धाम पर विवादों के बीच नेताओं की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीवार्द लेने की होड़ लगी रही. बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह पर मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी नजर आए थे. बाबा कृष्ण शास्त्री की मस्ती भरी होली का वीडियो सामने आया है.
@bageshwardham की होली ने भक्तों में जमाया रंग.छतरपुर में बागेश्वरधाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों संग खेली होली.#HoliFestival2023#Holi@ABPNews @abplive@brajeshabpnews @Manish4all pic.twitter.com/kpmsnsHpQo
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) March 8, 2023
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो वायरल
वीडियो में भक्त भी झूमते दिखाई दे रहे हैं. बाबा के गाने पर भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. त्योहार से पहले बागेश्ववर धाम सरकार वाले बाबा ने एलान किया था कि इस बार की होली खास होगी. सोशल मीडिया पर बाबा की फॉलोइंग लाखों में है. बाबा के भक्त किसी सेलेब्रिटी की तरह सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















