MP Politics: बीजेपी नेता ने कहा- 'प्रदेश अध्यक्ष से मेरी जान को खतरा', बाद में अपने बयान से पलटे
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए एक पूर्व विधायक ने उस वक्त असहज स्थिति पैदा कर दी कि जब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने में अब महज छह महीने का समय बचा है, लेकिन बीजेपी (BJP) की अंर्तकलह ने वरिष्ठ नेताओं की नींद उड़ा रखी है. अब जबलपुर (Jabalpur) के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) से अपनी जान का खतरा बताया है. हालांकि शाम को पूर्व विधायक बब्बू अपने ही बयान से पलटे नजर आए.
जबलपुर के बीजेपी नेता पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. बीजेपी नेता बब्बू ने प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पर पार्टी में गुटबाजी कराने का अरोप लगाते हुए उनसे अपनी जान को खतरा बताया. बीजेपी नेता बब्बू ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के करीबियों की वजह से वे साल 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए थे.
सुबह के बयान से, शाम को पलटे
हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने सुबह प्रेस वार्ता कर यह बयान दिया था, जिसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें कार्यालय बुलाया. बीजेपी कार्यालय में बंद कमरे में कुछ वरिष्ठ नेता और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चर्चा हुई. चर्चा के बाद जब बीजेपी नेता बब्बू बाहर निकले तो वे अपने बयान से पलट गए. उन्होंने कहा कि 'मेरी जान को किसी से खतरा नहीं है, सुबह जो बोला उसके लिए माफी चाहता हूं. पार्टी मेरी मां है.' हालांकि उनके इस बयान के बाद देर रात पार्टी ने बब्बू को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
गुटबाजी के कारण हारे चुनाव
पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता बब्बू ने कहा, 'वीडी शर्मा की पार्टी में गुटबाजी के कारण कटनी, ग्वालियर, जबलपुर और मुरैना नगरीय निकाय चुनावों में हार हुई. वे मेरी भी हत्या करवा सकते हैं. साल 2018 के विधानसभा में मेरी हार की वजह वीडी शर्मा के नजदीकी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय और प्रभात साहू है, जिन्होंने भीतरघात किया था.'
प्रदेशाध्यक्ष को हटाने लिखा पत्र
पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी नेता बब्बू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा एक पत्र भी मीडिया को दिया, जिसमें चुनाव से पहले वीडी शर्मा को हटाकर ऐसे नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग की है जो पार्टी में सभी को साथ लेकर चल सके. बीजेपी नेता बब्बू ने बताया कि वे 15 दिन पहले ही दिल्ली में शिव प्रकाश और अजय जमवाल से मिलकर सारी बातें बता चुके हैं, बावजूद कुछ नहीं हो सका तो यह कदम उठाया है.
ये भी पढे़ं-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















