टीचर ने किया था मासूम से रेप, भोपाल में रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता होगी रद्द, कलेक्टर ने भेजा प्रतिवेदन
Bhopal Rape Case: भोपाल के भदभदो रोड स्थित रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता जल्द ही समाप्त होगी. स्कूल के आईटी टीचर ने तीन साल की बच्ची के साथ रेप किया था.
Bhopal Rape Case: भोपाल के भदभदो रोड स्थित रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता अब जल्द ही समाप्त होगी. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को प्रतिवेदन भेज दिया है. इधर सत्र समाप्त तक रेडक्लिफ स्कूल में सरकारी स्कूल के प्राचार्य की नियुक्ति की जाएगी जो निगरानी करेंगे.
बता दें 19 सितंबर को इस स्कूल के आईटी टीचर कासिम रेहान ने साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप किया था. इस घटना की गूंज पूरे प्रदेश में हुई थी साथ ही स्कूल के खिलाफ हिंदू संगठनों ने कड़ा आक्रोश जताते हुए विरोध जताया था और स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की थी.
जांच के लिए गठित की गई थी दो टीमें
इस घटना के बाद कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के लिए दो कमेटियों का गठन किया था. एसडीएम टीटी नगर अर्चना रावत शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति को स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था, जबकि दूसरी कमेटी को स्कूल की मान्यता को लेकर जांच करनी थी. दोनों कमेटियों द्वारा कलेक्टर को अपनी जांच सौंपी थी. इसमें सुरक्षा व्यवस्था में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी.
सरकारी स्कूल के प्राचार्य की नियुक्ति
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के अनुसार कमेटियों द्वारा की गई जांच में सामने आया था कि स्कूल की मान्यता फरवरी 2025 तक है. ऐसे में स्कूल की मान्यता बीच में ही खत्म करने से 320 बच्चों का भविष्य अधर में आ जाएगा. जिसे देखते हुए शेष सत्र के लिए यहां सरकारी स्कूल स्कूल के प्राचार्य को बैठाया जाएगा, जो सतत् यहां मॉनीटरिंग करेंगे.
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के खिलाफ क्राइम को लेकर कांग्रेस का आंदोलन शुरू, बीजेपी ने मांगा जीतू पटवारी का इस्तीफा