'जिम में न आए कोई मुस्लिम ट्रेनर' BJP सांसद आलोक शर्मा ने की मांग, कांग्रेस ने क्या कहा?
Bhopal News: भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि जिम ट्रेनर्स की सूची तैयार की जा रही है. महिलाओं के लिए महिला जिम ट्रेनर्स होने चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने शर्मा पर पलटवार किया.

Alok Sharma On Muslim Gym Trainers: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर कथित ‘लव जिहाद’ के मुद्दे को लेकर सियासी बहस के केंद्र में आ गई है. बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के एक बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम जिम ट्रेनर्स को लेकर आपत्ति जताई है और कहा है कि उन्हें बहनों को ट्रेनिंग देने का कोई अधिकार नहीं है.
आलोक शर्मा ने कहा, “भोपाल के कई जिमों की सूची तैयार की जा रही है, जहां तथाकथित मुस्लिम समुदाय के ट्रेनर मौजूद हैं. इंदौर ने इस दिशा में जो कदम उठाया है, वह सही है. हम भी पुलिस को सूची सौंपेंगे और कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे. किसी को भी 'लव जिहाद' की अनुमति नहीं दी जाएगी.”
लव जिहाद के साथ-साथ 'लैंड जिहाद' भी हो रहा- आलोक शर्मा
सांसद ने आगे कहा, ''लव जिहाद के साथ-साथ 'लैंड जिहाद' भी हो रहा है, जिस पर अब सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी.'' उन्होंने यह भी दावा किया कि भोपाल केवल नवाबों या मुसलमानों का शहर नहीं है, बल्कि यह सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य और रानी कमलापति का भी है.
संस्थानों के नाम बदलने की मांग
सांसद आलोक शर्मा ने शहर के कई प्रतिष्ठित मुस्लिम नामों वाले संस्थानों जैसे औबेदिया स्कूल, रशीदिया स्कूल, सुल्तानिया जनाना अस्पताल और हमीदिया अस्पताल के नाम बदलने की भी मांग की है. उनका कहना है कि इन संस्थानों के नाम भारतीय महापुरुषों के नाम पर रखे जाने चाहिए.
बजरंग दल का हस्तक्षेप और पुलिस की भूमिका
विवाद उस समय और बढ़ गया जब भोपाल के अयोध्या नगर इलाके के एक जिम में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और वहां मौजूद मुस्लिम जिम ट्रेनरों की जानकारी मांगी. वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि 'मुस्लिम ट्रेनर्स को जिम में एंट्री न दी जाए." हालांकि, पुलिस विभाग की ओर से अभी तक इस वीडियो या बयान को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सांसद आलोक शर्मा पर विपक्ष का हमला
अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल सांसद आलोक शर्मा के बयान पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ''भोपाल सांसद आलोक शर्मा जोकर की तरह व्यवहार कर रहे हैं. आलोक शर्मा को जोकरगिरी से बाहर आना चाहिए. जिम चलाना कोई अपराध नहीं है, जो भी ट्रेनर जिम में आए उनकी काउंसलिंग होनी चाहिए.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























