Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी के फैन हुए CM हेमंत सोरेन, चौके-छक्के देख कह डाला कुछ ऐसा
Vaibhav Suryavanshi Record in IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL में सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया. उनकी धमाकेदार पारी से प्रभावित होकर झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने जमकर तारीफ की.

Hemant Soren On Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का यह मुकाबला इतिहास में दर्ज हो गया, जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. 28 अप्रैल को सवाई माधव सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनके इस विस्फोटक प्रदर्शन ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उनके फैन बन गए.
सीएम हेमंत सोरेन ने वैभव सूर्यवंशी का खेल देखने के बाद एक्स पर उनका वीडियो शेयर किया और लिखा, "शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!" इस तारीफ ने साफ कर दिया कि वैभव की बल्लेबाजी ने हर उम्र और क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए. वैभव ने IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव#vaibhavsuryavanshi #IPL2025 pic.twitter.com/aetk6PpjmM
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 28, 2025
अब तक यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया था. हालांकि, वैभव ने केवल 35 गेंदों में शतक पूरा कर IPL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया.
जमकर गरजा वैभव का बल्ला
वैभव ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया. इसके लिए उन्होंने छह छक्के और चार चौके जड़े. वॉशिंगटन सुंदर द्वारा फेंके गए पांचवें ओवर में वैभव ने दो छक्के और दो चौके मारे. इससे पहले ईशांत शर्मा के ओवर में भी दो चौके और एक छक्का लगाया था. उनकी बल्लेबाजी का आलम ये था कि हर गेंद पर रन बरसते दिखे. अर्धशतक के बाद भी उन्होंने रन बनाने की रफ्तार कम नहीं की और अगले 18 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया.
वैभव की इस ऐतिहासिक पारी को देखकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाईं और वैभव के इस शानदार शतक का जश्न मनाया. द्रविड़ जैसे शांत और गंभीर व्यक्तित्व से ऐसा उत्साह देखना अपने आप में खास था. वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को मजबूती दी, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में भी नया सितारा बनकर चमके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























