' झारखंड में बीजेपी के पास मुद्दों की कंगाली', कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय का हमला
Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी के कई बड़े नेताओं का झारखंड आने का क्रम बरकरार है और वे लगातार घुसपैठियों के मुद्दे को उठा रही है जिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.
Jharkhand News: कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय (Subodh Kant Sahai) ने झारखंड की विपक्षी पार्टी बीजेपी को लेकर कहा कि इसके पास मुद्दे नहीं हैं. यह उन मुद्दों को लेकर खड़ी है जो मजाक का विषय है. सुबोध कांत का यह बयान तब सामने आया है जब बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता झारखंड का दौरा कर रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठिए का मुद्दा उठा रहे हैं.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सुबोधकांत सहाय ने कहा, ''जो लोग चुनाव लड़ना चाह रहे हैं और जो विपक्ष की पाटियां हैं, जिन मुद्दों को उठा रही हैं वह मजाक का मुद्दा है. उनके पास मुद्दों की कंगाली है कि आम आदमी से जुड़ा कोई सवाल उनके पास नहीं है.''
Ranchi, Jharkhand: Congress MP Subodh Kant Sahay says, "Our campaign has not stopped, but now that candidate is emerging for the elections, we will begin discussing their plans and strategies while seeking opinions from everyone. The individuals contesting elections and the… pic.twitter.com/3YoyeuVe2W
— IANS (@ians_india) September 27, 2024
सुबोधकांत ने कहा, ''आज रोजी, भूख, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है. कैसे सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय दे सकते हैं. लेकिन बीजेपी के लोग कैसे-कैसे सवाल उठा रहे हैं. हमने जो काम किया है उसी पर चुनाव लड़ेंगे.'' वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर सुबोधकांत सहाय ने कहा, '' निश्चित रूप से हमारा अभियान तो नहीं रुका है. चुनाव से प्रत्याशी उभरकर सामने आते हैं. हम सभी से उनकी राय लेते हुए उनकी योजना और रणनीति पर चर्चा करेंगे.''
बीजेपी की ओर से की गई हैं ये घोषणाएं
बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने झारखंड के दौरे पर कहा था कि बीजेपी की सरकार आने पर राज्य में घुस आए बांग्लादेशी घुसपैठिए को बाहर निकाल दिया जाएगा. दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान ने भी आज बड़ी घोषणा की है. उन्होंने लातेहार में कहा, ''झारखंड में बीजेपी अगर सत्ता में आई तो महिलाओं को प्रति माह 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता देंगे.''
ये भी पढे़ं- 'BJP की सरकार आई तो महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये', झारखंड में शिवराज सिंह चौहान का ऐलान