'पहले भी तो बीमार होते थे लेकिन...', जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर महुआ माजी ने जताई हैरानी
Jagdeep Dhankar: विपक्ष पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से हैरान है. JMM सांसद महुआ माजी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी तबीयत देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा.

जगदीप धनखड़ द्वारा भारत के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की बात विपक्ष को हजम नहीं हो रही. पहले कांग्रेस और अब झारखंड की 'झारखंड मुक्ति मोर्चा' (JMM) ने भी इसपर हैरानी जताई है. JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "ये सबके लिए आश्चर्यजनक है. जब वे सदन में आए तो ऐसा नहीं लगा कि उनकी तबीयत इस्तीफा देने लायक खराब है."
महुआ माजी ने कहा, "इसके पहले भी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने केवल कुछ दिनों की छुट्टी ली फिर वे वापस आ गए. ये सत्र भी पूरा हो सकता था. उसके बाद वे इस्तीफा दे सकते थे, लेकिन पहले दिन आकर रात में इस्तीफा देना और दिन भर किसी को भनक तक ना लगने देना, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह के क्यास लगा रहे हैं."
Delhi: JMM MP Mahua Maji speaks on the resignation of Vice President Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/3TxASaXsI7
— IANS (@ians_india) July 22, 2025
'पता नहीं सच क्या है?'
महुआ माजी ने आगे कहा, "आज दोपहर में एडवाइजरी कमेटी के साथ उनकी कोई मीटिंग भी होने वाली थी. हो सकता है सच में उनका स्वास्थ्य ही सही कारण हो, क्योंकि उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है. हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हालांकि, यह सच में हैरान करने वाला है कि सदन के पहले ही दिन जगदीप धनखड़ आए और इस्तीफा दे दिया. पता नहीं सच क्या है?"
बिहार चुनाव पर भी बोलीं महुआ माजी
झामुमो सांसद ने कहा, "बिहार का चुनाव बेहद नजदीक है और इससे पहले लोग चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्ष ने यह प्रोटेस्ट किया है. इसको लेकर चुनाव आयोग को सावधान रहना चाहिए. चुनाव आयोग की छवि तटस्थ और निष्पक्ष संस्थान होने की थी, यह अभी भी कायम रहना चाहिए. अगर लोग इस संस्था पर संदेह कर रहे हैं तो उन्हें अपनी पारदर्शिता बढ़ानी चाहिए."
टॉप हेडलाइंस

