Dhanbad: धनबाद में आवारा कुत्ते का आतंक, 3 साल की बच्ची को दबोच कर भागा, बचाने गए 12 लोगों को भी काटा
Dhanbad Stray Dogs: धनबाद में एक अवारा कुत्ता घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची को खींचकर ले जा रहा था. गांव के लोगों ने उसका पीछा किया. कुत्ते ने बच्ची सहित 12 लोगों को काट कर घायल कर दिया.

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के निरसा में आवारा कुत्तों (Stray Dog) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल, निरसा के रांगामाटी गांव में एक कुत्ता तीन साल की बच्ची को अपने मुंह में दबोचे लिए जा रहा था, तभी घर वालों की नजर बच्ची पर पड़ी. लोग बच्ची को बचाने कुत्ते के पीछे भागे तो कुत्ते ने बच्ची के परिजनों सहित गांव के 12 से अधिक लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद लोगों ने कुत्ते को घेरकर लाठी डंडे से पीट-पीट कर मार डाला.
वहीं घटना के बाद सभी घायलों को निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया और सभी घायलों को रेबीज का इंजेक्शन दिया गया. जबकि घायल बच्ची को रेबीज इंजेक्शन दिए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रांगामाटी गांव की एक तीन साल की बच्ची आरती चित्रकार अपने घर में बाहर खेल रही थी. तभी एक आवारा कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और अपने मुंह में दबाकर भागने लगा. घर वाले और आस पास के लोगों की नजर पड़ी तो बच्ची को छुड़ाने वो लोग दौड़े.
इन लोगों को कुत्ते ने काटा
इस दौरान कुत्ते ने 12 अन्य लोगों को भी काटकर घायल कर दिया. कुत्ते के ने से बच्ची की पीठ पर गंभीर घाव बन गया है. ऐसे में बच्ची को बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बात दें कि, घायलों में बच्ची आरती चित्रकार के अलावा दिलीप चित्रकार, चुमकी चित्रकार, दिलीप मोहली, सावित्री मोहली, रतन मोहली, रेखा मोहली, राजा मोहली, अनंत टुडू, राजा मुर्मू, फुची मरांडी सहित अन्य कई लोग शामिल हैं.
आवारा कुत्तों से लोगों में दहशत
दरअसल, बीते कुछ दिनों से रांगमाटी और आस पास के गांव वाले आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. आए दिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. कमोबेश हर दिन लोग रेबीज इंजेक्शन के लिए अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं. कुत्तों के आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों में परिजन बच्चों को बाहर खेलने के लिए नहीं जाने दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि, यह आवारा कुत्ता पागल था और बीते दो दिनों से घूम-घूम कर लोगों को काट कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: इस गांव में लिव-इन में रह रहे थे 501 कपल, केंद्रीय मंत्री ने कर दिया कन्यादान
Source: IOCL





















