Jharkhand: इस योजना से बदल रहा है लोगों का जीवन, नक्सली हिंसा के लिए बदनाम रहे इस जिले को मिल रही नई पहचान
Jharkhand News: नक्सली हिंसा (Naxalite Violence) के लिए बदनाम रहे खूंटी (Khunti) जिले में दर्जनों गांव फूलों की खुशबू से महक रहे हैं. लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है.

Jharkhand Government Scheme: झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर लोग सरकार की योजना का लाभ ले रहे हैं. झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की वजह से ही आज ये संभव हो सका है कि नक्सली हिंसा (Naxalite Violence) के लिए बदनाम रहे खूंटी (Khunti) जिले में दर्जनों गांव फूलों की खुशबू से महक रहे हैं. जिले में इस साल लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में गेंदा फूल और लेमन ग्रास (Lemon Grass) की खेती हुई है. खास बात ये है कि ज्यादातर गांवों में खुशहाली की इस खेती की अगुवाई महिला किसान (Farmers) कर रही हैं.
राज्य सरकार कर रही है मदद
बता दें कि, फूलों की खेती के लिए बीज-पौधे उपलब्ध कराने से लेकर उत्पादित फसल को बाजार तक पहुंचाने में राज्य सरकार की एजेंसियां किसानों की मदद कर रही हैं. कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी प्रशिक्षण और सहायता की पहल की है. झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वयंसेवी संस्था प्रदान ने महिलाओं को फूल की खेती के तौर-तरीके बताए साथ ही उन्हें पौधे भी उपलब्ध कराए है. महिलाओं में फूलों की खेती को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से इस साल 397 महिला किसान फूल की खेती के इस अभियान से जुड़ी हैं.
महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर
एक अधिकारी दावा करते हुए कहा कि राज्य के 7 जिलों में 700 से भी ज्यादा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं 175 एकड़ में गेंदे की खेती कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में किसानों की संख्या में यह मामूली बढ़त है, लेकिन इस साल खेती के तहत क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई इलाकों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान, बर्फीली हवाएं कर रही हैं परेशान
National Shooter konika layak की संदिग्ध स्थितियों में मौत, सोनू सूद बोले - टूट गया दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























