JSSC Recruitment 2022: झारखंड में 956 पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई और क्या है अंतिम तारीख
Jharkhand SSC Recruitment 2022: झारखंड शॉट सर्विस कमीशन ने 956 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली हैं जिनके लिए आवेदन कल से शुरू हो जाएगा. लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन.

झारखंड में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए झारखंड एसएससी बढ़िया अवसर लेकर आया है. यहां 900 से ऊपर विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये पद झारखंड शॉट सर्विस कमीशन ने निकाले हैं और इनके लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट यानी सीजीएल के माध्यम से होगा.
इन पदों के लिए कल यानी 15 जनवरी 2022 से आवेदन शुरू हो जाएंगे. अगर आप भी इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jssc.nic.in ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2022 है. परीक्षा तिथि के विषय में जल्दी ही बताया जाएगा.
वैकेंसी विवरण –
जेएसएससी के अंतर्गत निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है.
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर – 384 पद
जूनियर सेक्रेटियरल असिस्टेंट – 322 पद
ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर – 245 पद
प्लानिंग असिस्टेंट – 5 पद
योग्यता –
जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए मोटे तौर पर शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क –
जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 250 रुपए देने हैं.
सैलरी –
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आप महीने के 40 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक कमा सकते हैं. हर पद की सैलरी अलग है. विस्तार से जानने के लिए ये नोटिस देखें.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























