Jharkhand Murder: रांची के एक्स्ट्रीम बार में बेखौफ बदमाशों का खूनी खेल, मामूली बात पर डीजे चलाने वाले युवक की हत्या
Jharkhand Murder Case: रांची के चुटिया स्थित एक्सट्रीम बार में घुसकर एक बेखौफ बदमाश ने डीजे चलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Jharkhand Murder News: झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के रेडिशन ब्लू होटल के सामने एक्स्ट्रीम बार में घुसकर एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना रविवार (26 मई) देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चुटिया थाना की पुलिस पहुंची. थाना पुलिस के पहुंचने से पहले हत्यारे मौके से फरार हो गए थे.
रांची के चुटिया थाना पुलिस ने डीजे चलाने वाले घायल युवक को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रांची के एक्स्ट्रीम बार में फायरिंग में युवक की हत्या को लेकर सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. इलाके के लोग दहशत में आ गए.
मामूली बात पर मारी गोली
इस घटना के संबंध बताया जा रहा है कि बार बंद होने के बाद चार पांच युवक वहां पहुंचे थे. उनकी बार स्टाफ से किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई थी. बहसबाजी के बीच वहां पहुंचे युवक में से एक नकाबपोश शख्स एक्सट्रीम बार के अंदर घुसकर डीजे चलाने वाले युवक की छाती में सटाकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश दूसरे दरवाजे से बार के बाहर निकल जाता है.
खतरे से अनजान था युवक
रांची के चुटिया में जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त मृतक युवक खतरे से अनजान था. घटना के समय वह बार के अंदर मोबाइल पर कुछ चेक कर रहा था. उसकी नजर जब तक नकाबपोश बदमाश पर पड़ी, तब तक आरोपी उस पर गोली चला चुका था. वह मौके से भाग भी नहीं पाया. युवक गोली लगने के बाद संभलने की कोशिश करता हैं, लेकिन इसमें विफल रहने के बाद धड़ाम से जमीन पर गिर गया.
इस मामले में सोमवार की सुबह स्थानीय सिटी डीएसपी और थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सीसीटीवी की जांच और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, लोकल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















