Crime News: 3 रुपये का विवाद था बहाना, बदला लेने की नीयत की गई थी महिला की हत्या, हुआ सनसनीखेज खुलासा
Bokaro News: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. महज 3 रुपये को लेकर हुए इस विवाद में अब नए खुलासे हुए हैं. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman Murder In Bokaro: झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में महज 3 रुपये के लिए हुए मामूली विवाद में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. मामले को लेकर अब जो नया खुलासा हुआ है उसके मुताबिक रुपये का विवाद तो बहाना था. महिला के साथ पहले हुए झगड़े के चलते मोहल्ले के युवकों ने चाकू मारकर उसकी हत्या की थी. हमलावरों ने महिला को बचाने आए उसके दोनों बेटों पर भी चाकू से हमला किया था. वारदात बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजी नगर इलाके में घटी थी. इस बीच ये बात भी साने आई है कि, आरोपी मोहम्मद जाकिर चोरी और जानलेवा हमला करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
पूछताछ में सामने आई ये बात
चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि महिला से पूर्व में उनका झगड़ा हुआ था जिसका बदला लेने की नीयत से उन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. दुकानदार और महिला के बीच तीन रुपये को लेकर हुए विवाद में वो दोनों जानबूझकर भिड़े थे. महिला ने जैसे ही ऐतराज जताया तो दोनों को बदला लेने का मौका मिल गया और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.
3 रुपये को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, मंगलवार को नजमा उर्फ लैला नाम की महिला का मोहल्ले के दुकानदार गुड्डू अंसारी से 3 रुपये को लेकर विवाद हुआ था. विवाद सुलझ भी गया था, लेकिन बाद में फिर बात बढ़ गई तो गुड्डू अंसारी और मोहम्मद जाकिर ने महिला पर चाकू से कई बार वार किए थे. महिला के 2 बेटे मुमताज आलम और इम्तियाज आलम उसे बचाने आगे आये तो उनपर भी चाकू से हमला किया गया. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Chhath Puja 2022: छठ महापर्व को लेकर रांची पुलिस तैयार, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बड़ा बदलाव
Jharkhand: 2 साल का बच्चा, पेट में 350 से अधिक पत्थर, डॉक्टरों ने की सर्जरी...और फिर जो हुआ वो आप खुद पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























