झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी, इरफान अंसारी ने बताया हेल्थ अपडेट
Hafizul Hasan Hospitalized: अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ी. उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में उन्हें फूड एलर्जी और हल्का निमोनिया पाया गया.

झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री और मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की आज गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए रांची स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी समेत कई अन्य मंत्री और विधायक भी अस्पताल पहुंचे.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि लगभग सुबह 10 बजे हफीजुल हसन साहब को सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें अत्यधिक पसीना आ रहा था. इसके साथ ही उन्हें बेचैनी भी महसूस हो रही थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "हमने तुरंत उन्हें पारस अस्पताल लाया, जहां उनका सीटी स्कैन हुआ. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, वह खतरे से बाहर हैं."
रांची, झारखंड: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के स्वास्थ्य को लेकर कहा, "लगभग 10 बजे हफीजुल हसन साहब, जो हमारे कल्याण मंत्री हैं, उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हुई। उन्हें अत्यधिक पसीना आ रहा था और बेचैनी महसूस हो रही थी। आनन-फानन में… pic.twitter.com/OPJLQgvSJt
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 28, 2025
[/tw]
पहले भी हो चुकी है ओपन हार्ट सर्जरी
हफीजुल हसन की पहले भी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है, इसलिए इस समय सभी काफी चिंतित थे. लेकिन इरफान अंसारी ने राहत भरी खबर दी कि उनके हार्ट में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने बताया कि मंत्री को फूड एलर्जी हुई थी और उनके फेफड़ों में थोड़ा सा संक्रमण या निमोनिया जैसा लक्षण दिखाई दिया. इसके बावजूद वह पूरी तरह सुरक्षित हैं.
अस्पताल में 24 घंटे निगरानी में रहेंगे
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, "उनकी ओपन हार्ट सर्जरी मेदांता दिल्ली में हुई थी. डॉक्टर रिहान ने यह ऑपरेशन किया था. हमने डॉक्टर रिहान से भी बात की है और उन्हें हर अपडेट दिया गया है."
इरफान अंसारी ने यह भी कहा कि हफीजुल हसन अभी करीब 24 घंटे अस्पताल में निगरानी में रहेंगे. उसके बाद उनके परिवार और डॉक्टर मिलकर आगे का निर्णय लेंगे कि उन्हें कब डिस्चार्ज किया जाए या ट्रांसफर किया जाए.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ओपन हार्ट सर्जरी करवा चुके मरीजों को थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी होती है. इसमें फूड पर ध्यान देना और शरीर की सामान्य गतिविधियों पर नजर रखना शामिल है. स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि हफीजुल हसन पूरी तरह सुरक्षित हैं और घबराने की कोई बात नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















