Giridih Hills: झारखंड की गिरिडीह पहाड़ियां अपने साथ छिपाए हुई हैं कई रहस्य, इस खूबसूरत जगह की ये है खासियत
गिरिडीह हिल्स अपने साथ रहस्य भरी दुनिया छिपाई हुयी हैं.पारसनाथ हिल्स भी गिरिडीह जिले में स्थित है जो झारखण्ड की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई 1365 मीटर है. आइये जानते हैं

Giridih Hills: हम सभी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार तो करते आये हैं लेकिन इनके अलावा भी बहुत खुबसूरत जगहें है. आज हम आपको झारखंड की खुबसूरत गिरिडीह हिल्स से वाकिफ कराएंगे जिसकी सुंदरता शब्दों से बयां नहीं की जा सकती.
गिरिडीह हिल्स की है अपनी धार्मिक मान्यता
गिरिडीह हिल्स अपने साथ रहस्य भरी दुनिया छिपाई हुयी हैं गिरिडीह पहाड़ियों के बीच एक ख़ूबसूरत गांव गिरिडीह भी बसा हुआ है जो आस-पास के राज्यों से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसकी ख़ूबसूरती को चार चाँद और लग जाते है जब गिरिडीह में माणिक,अभ्रक और कोयले के भंडार का पता चलता है. गिरिडीह का अर्थ होता है पहाड़ियों और टीलों का क्षेत्र, जो झारखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र को फोकस करता है. पारसनाथ हिल्स भी गिरिडीह जिले में स्थित है जो झारखण्ड की सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई 1365 मीटर है. पारसनाथ जैन धर्मावलम्बियों के लिए विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जैन धर्म ग्रंथों के अनुसार 24 तीर्थंकरों में से 20 ने इस पावन स्थली पर मोक्ष प्राप्त किया था.
कैसे पहुंचे गिरिडीह हिल्स ?
दिल्ली से गिरिडीह हिल्स की दूरी लगभग 1216 किलोमीटर दूर है. दिल्ली से गिरिडीह हिल्स पहुँचने के लिए आपके पास कई रास्ते हैं. दिल्ली से पारसनाथ की दूरी 1216 किलोमीटर है. अगर आप रेलवे से गिरिडीह हिल्स जाना चाहते है तो आपको गिरिडीह हिल्स के लिए ट्रेन लेनी होगी. इसके लिए सबसे नजदीकी प्लेटफार्म गिरिडीह रेलवे स्टेशन है या फिर आप रांची, धनबाद, बोकारो के ज़रिये भी यहाँ पहुँच सकते हैं. वही एयरपोर्ट से पहुँचने के लिए आपको रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाना होगा जो रेलमार्ग से 148 किलोमीटर और सड़क मार्ग से 209 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. दूसरा महत्वपूर्ण एयरपोर्ट कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट है. जो रेलमार्ग से 317 किलोमीटर और सड़क मार्ग से 340 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप बस द्वारा भी यहां पहुँच सकते हैं.
घूमने का सबसे अच्छा मौसम है मानसून
घने जंगलो और महुआ के पेड़ों के लिए यह बेहद ही फेमस स्थान है. मानसून के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है. यहां सबसे अधिक भीड़ कपल्स की होती है. इस हिल स्टेशन से झारखंड के सबसे ऊँचे पर्वत को निहारने का मौका भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















