Shravani Mela 2023: देवघर श्रावणी मेले का उद्घाटन आज, जानें- कांवड़िए कब से बाबा को चढ़ सकते हैं जल
Deoghar: राज्यभर से 11 हजार सुरक्षाकर्मी देवघर पहुंच गए हैं. सोमवार रात से ही सभी की ड्यूटी शुरू हो जाएगी. मलमास के कारण मेला 31 अगस्त तक चलेगा. 2 महीने वीआईपी दर्शन की व्यवस्था नहीं रहेगी.

Jharkhand News: देवघर श्रावणी मेले (Shravani Mela) का उद्घाटन सोमवार को झारखंड-बिहार की सीमा दुम्मा में होगा. इसके बाद कांवरियों के लिए बाबा नगरी का द्वार खोल दिया जाएगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मेले का उद्घाटन करेंगे. श्रावणी मेला शुरू होने से पहले ही बाबा नगरी में कांवड़ियो का आना शुरू हो गया है. भक्त 4 जुलाई से बाबा बैद्यनाथ को अरघा के माध्यम से जल चढ़ाएंगे. इधर, श्रावणी मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
वहीं राज्यभर से 11 हजार सुरक्षाकर्मी देवघर पहुंच गए हैं. सोमवार रात से ही सभी की ड्यूटी शुरू हो जाएगी. मलमास के कारण मेला 31 अगस्त तक चलेगा. 2 महीने में वीआईपी या आउट ऑफ टर्न दर्शन की व्यवस्था नहीं रहेगी. श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने नंदन पहाड़, बीएड कॉलेज, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, शिवगंगा, बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सफाई, पेयजल व्यवस्था और कांवरियों की रुकने की व्यवस्था देखी.
कांवड़ियों के लिए तैयार है देवघर
देवघर डीसी यूटिलिटी सेंटर में व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. कावंरिया पथ पर बिछाए गए बालू की भी जानकारी अफसरों से ली. शिवगंगा तालाब, बाबा मंदिर के आसपास, शिवराम झा चौक, बीएड कॉलेज और अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में किसी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ के जवान तैनात किए जाएंगे. प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दो महीने वीआईपी या आउट ऑफ टर्न के जरिए दर्शन की व्यवस्था नहीं रहेगी. कांवड़ियों के स्वागत के लिए देवघर तैयार है. डीसी ने कहा कि मेला के सफल संचालन के लिए 21 ओपी मेला क्षेत्र को बांटा गया है. इन ओपी क्षेत्र में मेला व्यवस्था के कार्यों जैसे पंडाल निर्माण, पथ प्रकाश, कांवरियों के लिए पेयजल, शौचालय, वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था आदि की व्यवस्था की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























