Jharkhand: सरायकेला में जादू-टोना के शक में दंपती की बेरहमी से हत्या, 10 आरोपी गिरफ्तार
Saraikela News: सरायकेला-खरसावां जिले में जादू-टोना करने के शक में दंपती की हत्या के मामले में शुक्रवार को एक किशोर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बेटे ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी.
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में जादू-टोना करने के शक में एक दंपती की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस शुक्रवार (27 सितंबर) को एक किशोर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि घटना 13 सितंबर को दलभंगा चौकी के बिजार गांव में हुई थी.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की और कुचाई क्षेत्र के कई जगहों से आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार से पांच लोगों के एक समूह ने जादू-टोना करने के संदेह में सोमा सिंह मुंडा (46) और उनकी पत्नी सेजादी देवी (45) पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं.
बेटे ने भागकर बचाई जान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हमले में सोमा सिंह मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेजादी देवी को उनकी बन्दूक में खराबी आने के बाद बेंत से पीट-पीटकर मार डाला गया. अधिकारी ने कहा, दंपति का 14 वर्षीय छोटा बेटा सानिका मुंडा भागने में सफल रहा और उसने पड़ोसी के यहां शरण ली. उन्होंने कहा कि हत्या की सही वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जादू-टोना प्राथमिक कारण हो सकता है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
वहीं सरायकेला-खरसावां जिले से ही एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसने शेयर मार्केच में निवेश करने के बहाने एक व्यक्ति से 55 लाख रुपये की ठगी की. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को जिले के कपाली चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोबो से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया ठगी की रकम 10 बैंक खातों में जमा की गई थी. पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी निवासी एक व्यक्ति ने 23 अगस्त को यहां साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.