Jharkhand: झारखंड में 2 लाख रुपये तक का ये कर्ज होगा माफ, सीएम चंपई सोरेन का ऐलान
Jharkhand CM Champai Soren: झारखंड के सीएम ने ये भी कहा कि 40 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर तक पूरी हो जाएगी. जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा शिक्षकों की भर्ती अगले महीने शुरू होगी.

Jharkhand Farmers Loan: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को कहा कि उनकी गठबंधन सरकार दो लाख रुपये तक के कृषि लोन को माफ करने और मुफ्त बिजली कोटा बढ़ाकर 200 यूनिट करने पर विचार कर रही है.
विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं आधारशिला रखने के लिए जमशेदपुर के गांधी मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा, “हमने पहले भी किसानों का 40 हजार रुपये का कर्ज माफ किया है. अब हम इसे बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की योजना बना रहे हैं.
इसी तरह 125 यूनिट मुफ्त बिजली के मौजूदा आधार को बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा. सोरेन ने बेरोजगार युवाओं को स्थायी आजीविका के लिए व्यवसाय शुरू करने के वास्ते 40 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 25 लाख रुपये का ऋण देने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
5 हजार प्राइमरी स्कूल बंद
उन्होंने सभी को भरोसा दिया है कि 40 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यह सितंबर तक पूरी हो जाएगी तथा जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा शिक्षकों की भर्ती अगले महीने शुरू होगी. उन्होंने मौजूदा गठबंधन सरकार की नीतियों की तुलना पिछली बीजेपी सरकार की नीतियों से की और आरोप लगाया कि 5,000 प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं. जबकि गठबंधन सरकार द्वारा राज्य भर में आदर्श विद्यालय स्थापित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है.
182 विकास परियोजनाओं का उद्धाटन
उन्होंने दावा किया, ‘‘यह बीजेपी और गठबंधन सरकार के बीच का अंतर है.’’ सोरेन ने लोकप्रिय रूप से निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के भाजपा के प्रयासों की भी निंदा की, तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोपों और कानूनी कार्रवाइयों का हवाला दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 152.76 करोड़ रुपये की लागत की 182 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
दो दिन पहले झारखंड के सीएम चंपई सोरेन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में आदेश दिया था कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा में तेजी लाने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने तय समय में काम को पूरा करने का निर्देश भी दिया था.
Jharkhand News: कल्पना सोरेन को सरकार में मिलेगा बड़ा पद? विधायक बनते ही झारखंड में तेज हुई चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















