झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, 'इस बार 51 से...'
Jharkhand Assembly Election Result 2024: बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा, हर प्रमंडल में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को वोट मिला है और हम जीत भी रहे हैं. आज शाम तक फाइनल नतीजे आ जाएंगे.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को लेकर हम आश्वस्त हैं. झारखंड में इस बार 51 से ज्यादा सीटें आएंगी और एनडीए की सरकार बनेगी. हर प्रमंडल में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को वोट मिला है और हम जीत भी रहे हैं. आज शाम तक नतीजे आ जाएंगे और विधायक दल बैठकर अपने नेता का चयन कर लेगी.
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "लोगों ने एनडीए को वोट दिया है क्योंकि वो मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं. इस सराकर में उूपर से लेकर नीचे तक हर कोई भ्रष्टाचार में लिप्टा हुआ था. प्रदेश में कानून व्यवस्था का हल भी बेहद बुरा था, डेवलपमेंट भी लोगों की बड़ी समस्या में एक थी."
#WATCH | Ranchi | On election results, Jharkhand BJP president Babulal Marandi says, "We are sure that we will form the govt with BJP led NDA will get more than 51 seats. People have voted for NDA as they are fed up with the current government's corruption..." pic.twitter.com/tFmAWMpRJ0
— ANI (@ANI) November 23, 2024
उन्होंने कहा, "इसके साथ ही बांग्लादेशी घुसपैट, क्यों कि हेमंत सरकार उन्हें यहां बसा रही थी. उका आदार कार्ड बनाना, उनका राशन कार्ड बनाना, उनके नाम पर जमीन करना इन वजहों ने लोग नाराज थे." बता दें झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. प्रदेश में दो चरणों मे हुए मतदान में 67.74 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला जो झारखंड के गठन के बाद सबसे ज्यादा है.
झारखंड में पहली बार दो बड़ी पार्टियों झामुमो और बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी का आजसू, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से गठबंधन है तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा का कांग्रेस, आरजेडी और माले के साथ गठबंधन है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























