चंपाई सोरेन को इरफान अंसारी ने दिया वापसी का ऑफर, 'मैं CM हेमंत सोरेन के पैर पकड़ लूंगा'
Jharkhand Politics: झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने चंपाई सोरेन को JMM में वापसी का ऑफर देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन नहीं मानेंगे तो मैं उनके पैर पकड़ लूंगा. मैं मध्यस्थता करूंगा.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने चंपाई सोरेन को जेएमएम में वापसी का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन नहीं मानेंगे तो मैं उनके पैर पकड़ लूंगा और कहूंगा कि आप लोग मान जाइए. आपने (चंपाई सोरेन) पीठ में खंजर घोपा है तो कैसे सीएम मान लेंगे. मैं मध्यस्थता करूंगा.
मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''चंपई सोरेन जी से मेरी बात हो रही थी. मैं उनको कहूंगा कि बीजेपी आदिवासियों का दुश्मन है. ये यूनिवर्सल ट्रुथ है. दलितों, मुसलमानों का दुश्मन बीजेपी है. इरफान अंसारी का भी दुश्मन बीजेपी है. चंपाई दा आप क्या कर रहे हैं?.''
Ranchi, Jharkhand: On the Voter Adhikar Yatra, Minister Irfan Ansari says, "The Voter Adhikar Yatra is making history... Bihar is in crisis; an emergency has been declared, and all MLAs are joining Rahul... CM Hemant Soren will also participate, which I believe will be good and… pic.twitter.com/YNKlFrEHPB
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
इरफान अंसारी का चंपई सोरेन को ऑफर
उन्होंने आगे कहा, ''अगर सीएम हेमंत सोरेन जी नहीं मानेंगे तो मैं पैर पकड़ लूंगा. मैं कहूंगा कि आपलोग मान जाइए. मान लीजिए और आ जाइए क्योंकि आपने अच्छा नहीं किया. आपने ने पीठ में खंजर घोपा है, कैसे मानेंगे मुख्यमंत्री महोदय. सॉफ्ट कॉर्नर बता रहे थे कि हो सकता है आ जाएं. देखता हूं, मैं मध्यस्थता करूंगा.''
वोटर अधिकार यात्रा इतिहास रच रहा- इरफान अंसारी
इसके साथ ही झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा, ''वोटर अधिकार यात्रा इतिहास रच रहा है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव की मेहनत ने रंग लाया है. कह सकते हैं कि बिहार आज संकट में है. बिहार में इमरजेंसी लग गया है.''
हेमंत सोरेन भी जाएंगे तो अच्छा लगेगा- इरफान अंसारी
उन्होंने आगे कहा, ''सारे सीएम आ रहे हैं और राहुल गांधी जी के साथ हो रहे हैं. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को हिम्मत दे रहे हैं, कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. मेरा मानना है कि हेमंत सोरेन भी जाएंगे तो अच्छा लगेगा और एक मैसेज भी जाएगा. बिहार को बचाना प्राथमिकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























