झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों में भारी बवाल, मंगला जुलूस में सांप्रदायिक गाने को लेकर जमकर पत्थरबाजी
Hazaribagh Violence: झारखंड के हजारीबाग में सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होते हुए पथराव में बदल गई और दोनों तरफ से पत्थर चलने लगे.

Hazaribagh Violence News: झारखंड के हजारीबाग में दो गुटों में झड़प हो गई है. मंगला जुलूस के दौरान सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर जमकर पत्थरबाजी हुई. पथराव हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के पास किया गया, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी ,जिससे भीड़ तितर-बितर हुई. रात 11 बजे की घटना है और फिलहाल हालात काबू में हैं.
हजारीबाग में रामनवमी के पूर्व हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जाता है. होली के बाद दूसरे मंगलवार को भी मंगला जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारीबाग के विभिन्न अखाड़ा धारी अपने-अपने जुलूस को लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहे से गुजर रहे थे, इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया.
पथराव हजारीबाग के जामा मस्जिद चौक के समीप किया गया, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस को चार राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी ,जिससे भीड़ तीतर-बीतर हुई. सांप्रदायिक गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण होते हुए पथराव में बदल गई और दोनों तरफ से पत्थर चलने लगे.
दोनों समुदाय के लोगों को समझाने में लगी पुलिस
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाठीचार्ज की और चार राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर भीड़ तीतर-बीतर हुई. घटनास्थल पर पुलिस और हजारीबाग के वरीय पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. स्थिति अभी नियंत्रण में है, दोनों समुदाय के लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
गिरिडीह में होली के दिन हुई थी हिंसा
बता दें कि इससे पहले झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थम्भा में 14 मार्च को होली के दिन हुई हिंसा हुई थी. इसे लेकर सियासत अभी भी जारी है. विपक्ष ने इस घटना को दूखद बताते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है और कहा था कि यह राज्य सरकार की लापरवाही का परिणाम है. साथ ही पुलिस बल की तैनाती नहीं करने का भी आरोप लगाया था.
Source: IOCL






















