Jharkhand: गोड्डा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हिरासत से भागने की कोशिश में कुख्यात अपराधी की मौत
Jharkhand News: गोड्डा में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में कुख्यात अपराधी सूर्य नारायण हांसदा की मुठभेड़ में मौत हुई. गिरफ्तार के बाद उसकी गैंग ने पुलिस पर फायरिंग की थी.

झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार तड़के पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान एक कुख्यात अपराधी की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब पुलिस उसे हथियारों की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल अपराधी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कई आपराधिक मामलों में था वांछित
दुमका जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान सूर्य नारायण हांसदा उर्फ सूर्य हांसदा के रूप में हुई है. यह अपराधी गोड्डा और साहिबगंज जिलों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था.
सिन्हा ने बताया कि रविवार को देवघर से पुलिस ने सूर्य हांसदा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे लालमटिया ले जाया जा रहा था ताकि हथियारों की बरामदगी की जा सके. इसी दौरान हांसदा के साथ मौजूद उसके सहयोगियों ने पुलिस दल पर गोली चलाना शुरू कर दिया.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई, जिसमें हांसदा ने भी भागने की कोशिश की. जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हांसदा के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे, जिसमें हथियार चलाने और अपराध में शामिल होने के आरोप थे. पुलिस टीम ने समय रहते उसकी गिरफ्तारी कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में बड़ी सफलता हासिल की.
सहयोगियों की तलाश जारी
उन्होंने यह भी बताया कि हांसदा के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले में और जांच शुरू कर दी है ताकि पूरी गैंग का सफाया किया जा सके.
यह मुठभेड़ झारखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि इससे इलाके में शांति और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई का स्वागत किया है और पुलिस को सम्मान दिया है.
पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपराधियों के खिलाफ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















