Giridih News: ईंट भट्ठे पर चार मजदूरों की लाश मिलने से मचा हड़कंप, एक में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Jharkhand News: पहली घटना तिसरी थाना इलाके के खटपोंक की है. यहां दोनों मजदूरों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ये दोनों मजदूर रात में भट्ठे पास सोये हुए थे.

Giridih Police: गिरिडीह जिले में मजदूरों के मौत की खबर सामने आई है. गिरिडीह जिले के गावां में दो और तिसरी थाना इलाके में दो मजदूर की मौत हो गई. इन चारों मजदूरों की लाश अलग-अलग गांव में ईंट भट्ठे के समीप मिले. तिसरी में दो मजदूरों की मौत को परिजन हत्या बता रहे हैं, वहीं गावां में दम घुटने की वजह से मौत होना बताया जा रहा है.
दोनों के शरीर पर चोट के निशान
पहली घटना तिसरी थाना इलाके के खटपोंक की है. यहां पर इसी गांव के 34 वर्षीय संजय राय और 36 वर्षीय सिकंदर यादव की मौत हुई है. दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं. बताया जाता है कि तिसरी थाना इलाके के खटपोंक में बंगला ईंट भट्ठे का संचालन रामावतार यादव करते हैं. इसी के भट्ठे में दोनों मजदूर काम करते थे. शनिवार को भट्ठे में आग दी गई थी, ऐसे में मालिक के साथ छह मजदूर वहां पहरा दे रहे थे. मृतक मजदूर भी पहरा देने के लिए ड्यूटी में थे, लेकिन दोनों सो गए. रविवार की सुबह में जब संचालक भट्ठे पर पहुंचा, तो देखा कि दोनों मजदूरों की लाश पड़ी है. दोनों के सोने के बाद वह भी अपने घर सोने चला गया. दूसरे दिन दोनों की लाश मिली. तिसरी की घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि दोनों की मौत कैसे हुई, यह जानकारी ईंट भट्ठे का मालिक ही बता सकता है. दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस जांच में जुटी
इसी तरह की घटना गावां थाना इलाके के परसौनी में घटी है. यहां पर भी ईंट भट्ठे के ऊपर दो मजदूरों की लाश मिली है. मृतकों का नाम अमतरो निवासी 30 वर्षीय संजय राजवंशी और जमुआ निवासी 25 वर्षीय सुरेश मुर्मू है. पुलिस ने आनन-फनन में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों ने गावां पुलिस पर घटना की सूचना परिजनों को नहीं देने का आरोप लगाया. इन दोनों मामले पर डीएसपी संजय राणा ने बताया कि तिसरी मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है. वहीं गावां का मामला हादसा प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में H3N2 की दस्तक, दो मरीज मिलने से स्वास्थय विभाग में मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























