झारखंड में क्या होगा मंत्रियों का फॉर्मूला? कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने किया साफ
Jharkhand Politics: कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में हाईकमान से पार्टी प्रभारी की अभी बातचीत नहीं हो पाई है. जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा.

Jharkhand News: झारखंड की नवनिर्वाचित हेमंत सोरेन सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर 9 दिसंबर से पहले फैसला हो जाएगा. उन्होंने मंत्रियों की संख्या को लेकर फॉर्मूले का भी जिक्र किया है.
दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा, ''सभी लोग विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में हाईकमान से पार्टी प्रभारी की अभी बातचीत नहीं हो पाई है. उसका कारण था कि शनिवार और रविवार पड़ गया. आज कल में इनकी बात हो जाएगी. ये सब 9 दिसंबर से पहले होना है. मुझे नहीं लगता है कि 9 दिसंबर तक का समय लगेगा, उससे पहले सबकुछ हो जाएगा.
#WATCH | Delhi: Congress leader Subodh Kant Sahai says, "... Everyone was exchanging views. The party incharge has not been able to talk to the high command about the cabinet expansion... All this has to be settled before December 9th... We dont have very high demands, whatever… pic.twitter.com/7fqzNbACxO
— ANI (@ANI) December 2, 2024
झारखंड में मंत्रियों की संख्या पर क्या बोले सुबोधकांत सहाय?
जब उनसे पूछा गया कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी क्या मांग कर रही है. इस सवाल पर सुबोधकांत सहाय ने कहा, ''कोई मांग नहीं है. 4-1 और जेएमएम 6 है तो इसमें कोई बहुत मांग की बात नहीं है, जो भी है क्लियर है.'' बता दें कि जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को रांची में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान 'इंडिया' गठबंधन के सभी बड़े नेता पहुंचे थे.
JMM नेता मनोज पांडे ने क्या कहा?
इससे पहले रविवार (1 दिसंबर) को JMM प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने झारखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा था कि गठबंधन में शामिल सहयोगी पार्टियों के बड़े नेताओं से इस मसले पर बातचीत हो रही है. सभी की कोशिश है कि जल्द कैबिनेट अपने पूर्ण स्वरूप में आ जाए. उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी और आरजेडी की तरफ से अभी उनके नामों की लिस्ट नहीं मिली है.
गौरतलब है कि झारखंड में हाल ही में हुए विधानसा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया. हेमंत सोरेन की JMM की अगुवाई वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटों पर जीत हासिल की. JMM को 34 सीटों पर जीत मिली, कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि आरजेडी के खाते में 4 सीटें गईं. दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटें हासिल हुईं.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव में क्यों हारी BJP? पार्टी की समीक्षा बैठक में सच निकलकर आया सामने!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















