Champai Soren Health: अस्पताल में भर्ती हुए चंपाई सोरेन, JMM बोली- 'बिंदास रहिए' CM हेमंत सोरेन ने की ये कामना
Champai Soren Health News: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को ब्लड शुगर की समस्या के कारण जमशेदपुर के प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेएमएम ने उनके स्वस्थ होने की कामना की है.
Champai Soren Health Update: झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन (Champai Soren) इस वक्त जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने चंपाई सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. चंपाई इसी साल जेएमएम से अलग होकर बीजेपी से जुड़ गए थे.
हेमंत सोरेन ने चंपाई के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर 'एक्स' पर पोस्ट डाला, ''मरांग बुरु से चंपई दा को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.'' इससे पहले जेएमएम की जामताड़ा इकाई की ओर से चंपाई सोरेन की तस्वीर शेयर कर उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई थी.
मरांग बुरु से चंपई दा को जल्द स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूँ।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 7, 2024
साथ ही उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ। https://t.co/FwRejSn7ao
जेएमएम ने चंपाई सोरेन से कहा- बिंदास रहिए
जेएमएम ने 'एक्स' पर लिखा था, ''पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अस्वस्थ होने की सूचना मिली. मरांग बुरु से प्रार्थना है आप पुनः स्वस्थ होकर मैदान में आइए और दादा किसी भी बात की चिंता, परेशानी को खुद पर हावी होने मत दीजिए. कई बार हम किसी बात को लेकर मन में इतना बोझ ले लेते हैं, जिसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ पर पड़ता है. पहले की तरह बिल्कुल बेबाक और बिंदास रहिए.''
हेमंत सोरेन के सत्ता पर काबिज होने पर चंपाई सोरेन ने छोड़ी पार्टी
हेमंत सोरेन को ईडी ने जब गिरफ्तार किया था तो उन्होंने अगले सीएम के रूप में चंपाई सोरेन का नाम आगे बढ़ाया था. चंपाई करीब पांच महीने तक सीएम भी रहे. हालांकि, जब हेमंत सोरेन वापस आए तो उन्होंने फिर से सत्ता संभाल ली. चंपाई कहीं न कहीं इस बात से आहत थे. उन्होंने जेएमएम पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उससे नाता तोड़ लिया.
चंपाई सोरेन को शुगर संबंधित परेशानियों के कारण उन्हें जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि शुगर कम होने से उन्हें चक्कर आने लगा था. चंपाई की सेहत में हालांकि अब सुधार है. टाटा मेन हॉस्पिटल जहां चंपाई भर्ती हैं, उसके जीएम ने बताया कि अब चिंता की कोई बात नहीं है. चंपाई की सेहत में सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात, चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने किया इस फ्लाईओवर का लोकार्पण