Jharkhand Highlights: बसंत सोरेन बन सकते हैं डिप्टी सीएम, चंपई सोरेन के सामने असली चुनौती बरकरार?
Jharkhand Breaking News Highlights: झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार ने बहुमत साबित किया. वोटिंग के दौरान हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Background
Jharkhand New Government Floor Test: झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. वोटिंग के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, जिसके बाद 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का समय दिया गया था.
शक्ति परीक्षण में टूट से बचने के लिए ही करीब 40 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था, जिन्हें रविवार शाम वापस रांची बुला लिया गया. इससे पहले 31 जनवरी (बुधवार) को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था.
ईडी की हिरासत में ही ही हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले ही विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. 2 फरवरी (शुक्रवार) को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और आरजेडी के सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.
जानें विधानसभा में सीटों का गणित
झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं, जिनमें से जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को 48 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, इनमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और CPI(ML) के एक विधायक शामिल हैं. जबकि एक सीट खाली है. वहीं, 32 विधायक विपक्ष में हैं, जिसमें बीजेपी के 26, आसजू के तीन, निर्दलीय के दो और एनसीपी के एक विधायक शामिल हैं. वहीं, बहुमत के लिए चंपई सोरेन की सरकार को 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है.
Jharkhand Live News: तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी के तमाम षड्यंत्र व साजिशों के बावजूद झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी तथा JMM कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के सभी मा॰ विधायकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद."
बीजेपी के तमाम षड्यंत्र व साजिशों के बावजूद झारखंड में महागठबंधन सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren जी तथा JMM कार्यकारी अध्यक्ष श्री @HemantSorenJMM सहित महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद के सभी मा॰ विधायकों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 5, 2024
Jharkhand Live News: दिल्ली के सीएम ने हेमंत सोरेन को दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बधाई दी.
झारखंड में बीजेपी की तमाम साजिशों को धराशायी करते हुए विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर झारखंड के मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren जी एवं JMM कार्यकारी अध्यक्ष श्री @HemantSorenJMM जी को मैं बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। भाजपा के षड्यंत्रों के ख़िलाफ़ हेमंत जी और…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















