झारखंड के जमशेदपुर में चलती गाड़ी में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, चालक जलकर राख, इलाके में मातम का माहौल
Jamshedpur Fire: झारखंड के जमशेदपुर के मरीन ड्राइव इलाके में कार में आग लगने से से मृतक युवक की पहचान थाना पुलिस ने सुनील अग्रवाल के रूप की है. मृतक विजया हेरिटेज इलाके का रहने वाला है.

Jamshedpur Fire News: झारखंड के जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल, मरीन ड्राइव एरिया में सड़क पर एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. इस हादसे में कार में मौजूद कड़वा क्षेत्र निवासी सुनील अग्रवाल जलकर राख हो गया.
जमशेदपुर में अचानक कार का आग के गोले में तब्दील होने की इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचे. घटना में पूरी तरह से कार जल कर राख हो गई. वहीं, कार में बैठा चालक जलकर कंकाल में तब्दील हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक की पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है, जो विजया हेरिटेज का रहने वाला है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओर डीएसपी मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
जमशेदपुर पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ या यह मामला कुछ और है? पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मरीन ड्राइव इलाके में सन्नाटा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार के अगले हिस्से में सिलेंडर रखकर मृतक गाड़ी में चला रहा था. चालक सीट बेल्ट लगाया हुआ था. सीक्रेट पीने या सिलेंडर लीक होने से यह ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरी कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई. यह घटना सुबह 5 बजे की है. घटना के बाद पूरे मरीन ड्राइव में मातम का माहौल है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि कार चला रहा युवक गाड़ी से बाहर निकल नहीं सका. उसकी कार में ही जलकर मौत हो गई. दर्दनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
(नीरज तिवारी की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















