जमशेदपुर के MGM अस्पताल में बड़ा हादसा, मेडिसिन वार्ड का छज्जा गिरने से कई मरीज मलबे में दबे, 2 के शव बरामद
Jamshedpur News: जमशेदपुर में शनिवार (03 मई) को एमजीएम अस्पताल के पुराने भवन का छत गिर गया, जिससे कई मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए. बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में हर समय सुर्खियों मे रहने वाले एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में छत गिरने से कई मरीज मलबे मे दब गए. दो मरीजों को सकुशल निकाल लिया गया है जबकि दो के शव मिले हैं. इस घटना के बाद एमजीएम अस्पताल मे अफरा तफरी का माहौल बन गया. यह अस्पताल का काफी पुराना भवन है. यहां नई बिल्डिंग भी बनाई जा रही है लेकिन शनिवार (03 मई) को अचानक पुराने भवन का छत गिर गया, जिससे कई मरीज गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बाकी मरीज इस बिल्डिंग से बाहर निकलकर बैठे हुए हैं.
उपायुक्त के बयान के मुताबिक 15 मरीज मलबे में फंसे थे. 12 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया, दो लोगों की मौत हो गई, दोनों के शव निकाल लिए गए हैं, अन्य एक मरीज को रेस्क्यू किया जा रहा है. एसडीएम और एडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. लापरवाही की जांच होगी और फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बचाव कार्य तेजी से जारी
अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी है, जिसके बाद बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं, अस्पताल के मरीज बाहर निकलकर कैम्पस के ग्राउंड मे बैठे हुए हैं. पुराने भवन के छत का हिस्सा गिरने से पूरे अस्पताल परिसर मे मरीजों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेने ने कहा कि प्रशासन को दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया गया है.
जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल के एक पुराने जर्जर भवन के हिस्से के गिरने की खबर पर जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देश दिया गया तथा इस दुर्घटना में सभी सुरक्षित हैं। प्रशासन को दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया गया है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 3, 2025
मंत्री श्री @IrfanAnsariMLA जी,…
मरीजों ने लगाए अस्पताल मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप
महिला मरीजों का रो-रो कर बुरा हाल है और वो काफी डरी सहमी हुई हैं. मरीजों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बड़ी लापरवाही की जा रही थी. भगवान भरोसे हम अस्पताल के कैंपस में इलाज करवाते हैं, कई वार्ड की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय घटना स्थल पर पहुंचे. विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर घटना में लीपापोती का आरोप लगाया और कहा कि बड़ी लापरवाही की गई है. उन्होंने कहा, ''डेड बिल्डिंग में मरीजों का इलाज चल रहा है. वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री ने सिर्फ दावा किया लेकिन कोई काम नहीं किया.''
विधायक पूर्णिमा दास साहू ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
विधायक पूर्णिमा दास साहू ने स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि दिखावा करने के लिए अस्पतालों का निरीक्षण करने स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे, फोटो खिंचवाया और मीडिया में बयान बाजी कर यहां से चले गए. उन्होंने कहा, ''मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जा रहा है. मंत्री जी जब काम नहीं करते हैं तो बोलिए मत. अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी हों या स्वास्थ्य मंत्री हों ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. काम नहीं किया जा रहा है. यहां के मरीज भगवान भरोसे अपना इलाज करवा रहे हैं.
उधर, एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है, फिलहाल रेस्क्यू टीम मलबे में दबे हुए मरीजों को निकाल रही है.
नीरज तिवारी की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















