झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, शिवराज सिंह चौहान को दी बड़ी जिम्मेदारी
Jharkhand BJP In-Charge: बीजेपी नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सिंह चौहान और हेमंत बिस्व सर्मा को प्रभारी और सह-प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Jharkhand BJP In Charge: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी ने चुनाव प्रभारी और उप-प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है. झारखंड में बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा को सह प्रभारी नियुक्त किया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में दक्षिण के राज्यों में बीजेपी के लिए संगठन में काम किया था, अब उन्हें झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. सरमा भी लोकसभा चुनाव के समय देशभर में प्रचार करते नजर आए थे.
क्या बोले बाबूलाल मरांडी?
आलाकमान के इस फैसले का पूर्व सीएम और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को आगामी विधानसभा चुनाव निमित्त झारखंड राज्य का प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं.''
केंद्रीय कृषि मंत्री आदरणीय श्री @ChouhanShivraj जी एवं असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa जी को आगामी विधानसभा चुनाव निमित्त झारखंड राज्य का प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 17, 2024
मुझे पूर्ण विश्वास है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/8j4wOXmQTm
उन्होंने कहा, ''मुझे पूर्ण विश्वास है, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और आप दोनों के संयुक्त मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी झारखंड में मजबूत सरकार का गठन कर राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता को कांग्रेस-झामुमो के भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्ति दिलाएगी.''
लोकसभा चुनाव रिजल्ट
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, लेफ्ट और आरजेडी गठबंधन की सरकार है और दोनों ही विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस' (इंडिया) के घटक दल हैं.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कुल 14 सीटों में बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं जेएमएम ने तीन और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. आजसू को एक सीट मिली.
Jharkhand: झारखंड में 2 लाख रुपये तक का ये कर्ज होगा माफ, सीएम चंपई सोरेन का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























